मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मिर्जा टीला गांव में एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ पांच लोगों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने आज बताया कि यह मामला 25 अगस्त को हुई एक बलात्कार के घटना की बदले की कार्रवाई जान पड़ता है। इस घटना में आरोपी के परिवार की एक लड़की पीड़िता थी।
पुलिस अधीक्षक राकेश जॉली ने संवाददाताओं को बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर गुलजार, शाहिद, गुड्डू और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि कल घटी इस घटना के आरोपियों ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि पीड़िता का भाई उन्हें झूठे मामले में फंसा रहा है।
पुलिस ने कहा कि नाबालिग लड़की को स्वास्थ्य जांच के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि 25 अगस्त को आरोपी परिवार की लड़की का पीड़िता के भाई ने अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म किया था।