जम्मू कश्मीर: लापता लोगों का पता लगाने के लिए हेल्पलाइन केंद्र शुरू

जम्मू कश्मीर सरकार ने बाढ़ में लापता हुए लोगों का पता लगाने के लिए 24 घंटे काम करने वाला एक हेल्पलाइन केंद्र स्थापित किया है।

जम्मू : जम्मू कश्मीर सरकार ने बाढ़ में लापता हुए लोगों का पता लगाने के लिए 24 घंटे काम करने वाला एक हेल्पलाइन केंद्र स्थापित किया है।

संभागीय आयुक्त (जम्मू) शांत मनु ने यहां बताया कि यह केंद्र जम्मू के रेल हेड कॉम्प्लेक्स में संभागीय आयुक्त के कार्यालय परिसर में स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संपर्क केंद्र का मुख्य उद्देश्य उन लोगों का पता लगाना है जो बाढ़ में लापता हुए हैं।

इस केंद्र की अध्यक्षता राज्य के पशुपालन विभाग में विशेष सचिव अमित शर्मा करेंगे। 24 घंटे हेल्पलाइन सेवा प्रदान करने में उनकी मदद अधिकारियों और कर्मचारियों का एक दल करेगा। शांत मनु ने बताया कि लापता लोगों का पता लगाने के लिए फेसबुक पेज भी बनाया गया है, जिसका डोमेन नाम ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट फेसबुक डॉट कॉम आब्लीक ऑपरेशनकनेक्टजेके’ है।

इसके अलावा 24 घंटे सक्रिय रहने वाले टेलीफोन हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किए गए हैं जो 18001807049 (टोल फ्री), 18001807050 (टोल फ्री), 0191-2471522 तथा 0191-2471922 हैं।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.