आप की अर्जी पर सोमवार को SC में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग के फैसले को चुनौति देने वाली आम आदमी पार्टी (आप) की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग के फैसले को चुनौति देने वाली आम आदमी पार्टी (आप) की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा। यह याचिका उप राज्यपाल द्वारा केंद्र को विधानसभा भंग करने की सलाह न देने के जवाब में दायर की गई है।
गौरतलब है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी। सर्वोच्च न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी.सतशिवम की पीठ वकील कामिनी जायसवाल की दलील के बाद सुनवाई को तैयार हो गया।
याचिका में यह कहा गया है कि न तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और न ही कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में है, इसलिए विधानसभा को स्थगित रखने का कोई औचित्य नहीं है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.