पश्चिम दिल्ली में कौशल विकास कार्यक्रम शुरू

पश्चिम दिल्ली जिले में मंगलवार को युवाओं के लिए आतिथ्य क्षेत्र में एक कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किया गया।

नई दिल्ली : पश्चिम दिल्ली जिले में मंगलवार को युवाओं के लिए आतिथ्य क्षेत्र में एक कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किया गया।

यह कार्यक्रम गैस अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड और स्कूल आफ स्किल डेवलपमेंट इन हॉस्पिटैलिटी के सहयोग से शुरू किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) रनवीर सिंह ने कहा कि 15 से 25 वर्ष की आयु वर्ग के सौ युवकों को पश्चिम जिले के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों से चुना गया है। उन्हें आतिथ्य क्षेत्र में कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.