'बिहारी दुल्हन' वाले बयान पर घिरे धनखड़, लालू बोले-'कान काट देंगे'

हरियाणा में चिंताजनक सेक्स अनुपात ठीक करने का अजीबोगरीब हल निकालना भाजपा नेता ओपी धनखड़ को भारी पड़ गया है।

'बिहारी दुल्हन' वाले बयान पर घिरे धनखड़, लालू बोले-'कान काट देंगे'

ज़ी मीडिया ब्यूरो

चंडीगढ़ : हरियाणा में चिंताजनक सेक्स अनुपात ठीक करने का अजीबोगरीब हल निकालना भाजपा नेता ओपी धनखड़ को भारी पड़ गया है। धनखड़ का यह बयान कि हरियाणा के युवकों की शादी के लिए वह बिहार से लड़कियां लाएंगे, राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। कई राजनीतिक पार्टियों ने धनखड़ के इस बयान की निंदा की है जबकि बिहार में भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी ने धनखड़ के बयान का बचाव किया है।

हरियाणा के नरवाना में शुक्रवार को किसान महासभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष ओपी धनकड़ ने कथित रूप से कहा, 'हरियाणा के गांवों में कई अनब्याहे युवा है, इसलिए वे बिहार से दुल्हन ला सकते हैं।'

धनखड़ ने आगे कहा, 'मैं जब चुनाव क्षेत्र में घूम रहा था तो हर गांव में बता रहा था बिहार से दुल्हनें लाई जाएंगी। सुशील मोदी मेरा यार है, रिश्ते करवाएंगे तो ढंग से कराएंगे, यहां-वहां से लेना-देना छुड़वा देंगे।'

धनखड़ के इस बयान की निंदा करते हुए अखिल भारत महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा, 'धनखड़ मानव तस्करी का समर्थन करते लग रहे हैं। उन्हें इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।'

वहीं, राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने भी धनखड़ के इस बयान की निंदा की है। लालू ने कहा कि वह धनखड़ का कान काट देंगे। एनसीपी और जद-यू ने भी धनखड़ के बयान की निंदा की है।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.