विप्रो के प्रेमजी का वेतन घटा, सीईओ का पांच गुना बढ़ा

आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अजीम प्रेमजी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजीम प्रेमजी के वेतन में पिछले वित्त वर्ष में करीब एक-तिहाई की कटौती हुई है और यह 1.9 करोड़ रुपये रहा। इसी दौरान समूह के आईटी कारोबार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टी के कुरियन का वेतन पैकेज पांच गुना बढ़कर 4.5 करोड़ रुपये हो गया।

नई दिल्ली : आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अजीम प्रेमजी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजीम प्रेमजी के वेतन में पिछले वित्त वर्ष में करीब एक-तिहाई की कटौती हुई है और यह 1.9 करोड़ रुपये रहा। इसी दौरान समूह के आईटी कारोबार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टी के कुरियन का वेतन पैकेज पांच गुना बढ़कर 4.5 करोड़ रुपये हो गया।
प्रेमजी का सालाना वेतन 2010-11 में 2.8 करोड़ रुपये था, जो पिछले वित्त वर्ष में घटकर 1.9 करोड़ रुपये रह गया। वहीं दूसरी ओर कुरियन का वेतन पैकेज इस दौरान 80 लाख रुपये से बढ़कर सालाना 4.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
हालांकि, कुरियन से पहले सीईओ रहे सुरेश वासवानी तथा गिरीश एस परांजपे जो जनवरी, 2011 तक विप्रो के आईटी कारोबार के सीईओ थे, को कहीं अधिक वेतन पैकेज मिलता था। 2010-11 में वासवानी का वेतन पैकेज 10.2 करोड़ रुपये तथा परांजपे का 8.9 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2011-12 में विप्रो के मुख्य वित्त अधिकारी सुरेश सेनापति के वेतन पैकेज में कमी आई। कंपनी के शेयरधारकांे को भेजी गई सालाना रिपोर्ट के अनुसार सेनापति का वेतन पैकेज 2010-11 में 1.8 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4.3 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी के प्रबंधन के मुख्य अधिकारियों का कुल वेतन पैकेज 2011-12 में घटकर 8.7 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 27.5 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि विप्रो के कर्मचारियों का कुल वेतन बिल इस दौरान बढ़कर 15,400 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 12,700 करोड़ रुपये था। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.