आयकर रिटर्न को SBI की ई-फाइल सेवा

भारतीय स्टेट बैंक ने ऑनलाइन आयकर रिटर्न दाखिल करने के मामले में ग्राहकों को सुविधा देने के लिये नई सेवा शुरू की। एसबीआई ने बयान में कहा कि फिलहाल यह सेवा रियायती दर पर बैंक के ग्राहकों के लिए है।

नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक ने ऑनलाइन आयकर रिटर्न दाखिल करने के मामले में ग्राहकों को सुविधा देने के लिये नई सेवा शुरू की। एसबीआई ने बयान में कहा कि फिलहाल यह सेवा रियायती दर पर बैंक के ग्राहकों के लिए है।
वेतनभोगियों के लिए शुल्क 150 रुपए से शुरू होगा। इसमें कर शामिल है। ग्राहक यह राशि एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के जरिये भुगतान कर सकते हैं। वेतनभोगियों के अलावा यह सेवा स्व-रोजगार में लगे लोगों, पेशेवरों के लिए भी उपलब्ध होगी। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.