‘विदेशी हमला होने पर रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल’

सीरिया ने कहा है कि वह रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल केवल विदेशी हमला होने की स्थिति में ही करेगा।

दमिश्क : सीरिया ने कहा है कि वह रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल केवल विदेशी हमला होने की स्थिति में ही करेगा।
सीरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जिहाद मकदिसी ने सोमवार को कहा कि उनका देश रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल विदेशी हमला होने पर ही करेगा। उन्होंने साथ ही राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता छोड़ने वाले प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया।
मकदिसी ने दमिश्क में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, सीरिया कोई रसायनिक या अन्य कोई पारंपरिक हथियार का इस्तेमाल अपने नागरिकों के खिलाफ नहीं करेगा तथा उनका इस्तेमाल विदेशी हमला होने की स्थिति में ही करेगा।
उन्होंने कहा, रसायनिक हथियारों के ऐसे किसी जखीरे का इस्तेमाल सीरियाई लोगों के खिलाफ नहीं किया जाएगा जो हो सकता है मौजूद हो।
उन्होंने कहा कि विदेशी हमला होने की स्थिति में सैन्य जनरल इस बात का निर्णय करेंगे कि इनका इस्तेमाल कब और कैसे करना है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.