अफगान गृह मंत्रालय पर आत्मघाती हमला, 6 की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गृह मंत्रालय के प्रवेश द्वार पर आज एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया जिससे छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। यह घटना राष्ट्रपति चुनाव से केवल तीन दिन पहले हुई है।

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गृह मंत्रालय के प्रवेश द्वार पर आज एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया जिससे छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। यह घटना राष्ट्रपति चुनाव से केवल तीन दिन पहले हुई है।
तालिबान के लड़ाकों ने अमेरिका समर्थित चुनावों का विरोध करते हुए चुनाव कर्मचारियों, अधिकारियों और मतदाताओं को निशाना बनाने का संकल्प लिया है जिसके बाद अफगानिस्तान को हाई अलर्ट पर किया गया है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी ने कहा, ‘सैन्य वर्दी पहनकर आए आत्मघाती हमलावर ने मंत्रालय के दरवाजे के पास खुद को बम से उड़ा दिया जिसमें छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।’ (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.