विमान हादसे में ब्राजील के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कैम्पोस की मौत

ब्राजील में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एदूआडरे कैम्पोस की आज विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई। कैम्पोस अक्तूबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति डिलमा रोसेफ के खिलाफ प्रतिद्वंद्वी थे।

विमान हादसे में ब्राजील के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कैम्पोस की मौत

सैंटोस (ब्राजील) : ब्राजील में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एदूआडरे कैम्पोस की आज विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई। कैम्पोस अक्तूबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति डिलमा रोसेफ के खिलाफ प्रतिद्वंद्वी थे।

मीडिया नेटवर्क ग्लोबो की खबर के मुताबिक, कैम्पोस का जेट विमान एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ग्लोबो की खबर के मुताबिक, कैम्पोस एक सामाजिक कार्यकर्ता थे जो चुनाव में तीसरे पायदान पर काबिज थे। सैंटोस के शहर में एक जिम एवं घर पर गिरे कैम्पोस के विमान के कई टुकड़े हो गए और उसमें भारी आग की लपटें उठीं।

ब्राजीलियाई वायु सेना ने ऑनलाइन और टेलीविजन न्यूज नेटवर्क को बताया कि विमान में सवार सभी सात लोगों की मृत्यु हो गई।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.