चीन ने दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षा में किया स्थापित

चीन ने आज दो उपग्रहों को प्रक्षेपित कर उन्हें सफलतापूर्वक उनकी कक्षा में स्थापित किया। इन उपग्रहों के जरिये प्राकृतिक संसाधनों के बारे में सूचना प्रसारण, आपदा प्रबंधन एवं आधुनिक उपग्रह संबंधी प्रयोग किये जाएंगे।

चीन ने दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षा में किया स्थापित

बीजिंग : चीन ने आज दो उपग्रहों को प्रक्षेपित कर उन्हें सफलतापूर्वक उनकी कक्षा में स्थापित किया। इन उपग्रहों के जरिये प्राकृतिक संसाधनों के बारे में सूचना प्रसारण, आपदा प्रबंधन एवं आधुनिक उपग्रह संबंधी प्रयोग किये जाएंगे।

ताइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से स्थानीय समयानुसार अपराह्न 11 बजकर 22 मिनट पर रिमोट सेंसिंग सेटेलाइट याओगान-21 को उसकी मौजूदा कक्षा में प्रक्षेपित किया गया।

अभियान के दौरान एक अन्य अभियान तियानतुओ-1 उपग्रह को भी प्रक्षेपित किया गया। इस उपग्रह का डिजाइन और निर्माण राष्ट्रीय रक्षा प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने किया है।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.