ब्लैक बॉक्स से साफ हुआ 'मिसाइल से गिराया गया था मलेशियाई विमान'

  पूर्वी यूक्रेन में हाल ही में दुघटर्नाग्रस्त हुये मलेशिया एयरलांइस के एक विमान के ब्लैक बॉक्स से साफ हो गया है कि एमएच 17 विमान को मिसाइल से गिराया गया था।

कीव, वाशिंगटन:  पूर्वी यूक्रेन में हाल ही में दुघटर्नाग्रस्त हुये मलेशिया एयरलांइस के एक विमान के ब्लैक बॉक्स से साफ हो गया है कि एमएच 17 विमान को मिसाइल से गिराया गया था।

 

यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा परिषद के प्रवक्ता ए लेसेन्को ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय जांचकर्ताओं के अनुसार ब्लैक बॉक्स के डाटा से पता चला है कि राकेट से किये गये हमले के कारण विमान में जबरदस्त विस्फोट हुआ। रूस समर्थक विद्रोहियों ने मलेशिया को ब्लैक बास सौंपा था जिसकी जांच ब्रिटेन के विशेषज्ञों ने की है। इस बीच नीदरलैंड के जांचकर्ताओं ने विमान हादसे से संबंधित यूक्रेन की ताजा जानकारी की पुष्टि करने से इन्कार कर दिया है। उसका कहना है कि जब तक ब्लैक बॉक्स के डाटा से विस्तार से पूरी जानकारी नहीं मिल जायेगी, वह कुछ भी नहीं कहेगा। इस माह 17 तारीख को हुये विमान हादसे में उसके 193 नागरिकों की मौत हुयी थी।

यूक्रेन और पश्चिम देशों के उसके सहयोगियों ने आरोप लगाया है कि रूस समर्थक विद्रोहियों ने रूस की मदद से मलेशियाई विमान को मिसाइल से मार गिराया था। इसको लेकर अमेरिका एवं अन्य देश रूस के खिलाफ कडे प्रतिबंध पर विचार कर रहे हैं। 

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.