न्यूयॉर्क : दुनिया को सुपरमैन से मिलाने वाली ‘एक्शन कॉमिक्स नंबर वन’ की एक दुर्लभ प्रति 32 लाख डॉलर में बिकने के साथ ही यह विश्व की सबसे महंगी कॉमिक बुक हो गई है।
वर्ष 1938 की इस पुस्तक में सुपरमैन पहली बार नजर आया था और इसकी शुरुआती कीमत 10 सेंट्स थी।
डारेन एडम्स ने ‘ईबे’ पर इस दुर्लभ प्रति की नीलामी का फैसला करते हुए इसकी शुरुआती नीलामी राशि 99 सेंट्स रखी थी।
दो घंटे से भी कम समय में इसका दाम बढ़कर 15 लाख डॉलर को पार कर गया।
रविवार की रात नीलामी खत्म होने पर वाशिंगटन के ‘फेडरेल वे’ में प्रिस्टाइन कॉमिक्स के मालिक ने पाया कि यह रकम 32 लाख सात हजार 852 डॉलर हो गई।