तालिबान ने किया अफगानिस्तान में सरकारी कार्यालय पर हमला, 12 मरे

तालिबान ने सुबह देश के पूर्वी हिस्से में स्थित एक सरकारी परिसर में बमों से लदे दो ट्रकों को विस्फोट से उड़ा पर हमला किया । इस हमले में आठ पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 12 लोग मारे गये हैं। ये पुलिसकर्मी ड्यूटी समाप्त करने के बाद नजदीकी क्वाटरों में सो रहे थे। हमलावरों ने पहले गजनी की प्रांतीय राजधानी के सरकारी परिसर के बाहर बमों से लदे दो ट्रकों को उड़ा दिया और उसके बाद एक दर्जन से अधिक बंदूकधारियों ने जोरदार हमला कर दिया।

तालिबान ने किया अफगानिस्तान में सरकारी कार्यालय पर हमला, 12 मरे

काबुल: तालिबान ने सुबह देश के पूर्वी हिस्से में स्थित एक सरकारी परिसर में बमों से लदे दो ट्रकों को विस्फोट से उड़ा पर हमला किया । इस हमले में आठ पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 12 लोग मारे गये हैं। ये पुलिसकर्मी ड्यूटी समाप्त करने के बाद नजदीकी क्वाटरों में सो रहे थे। हमलावरों ने पहले गजनी की प्रांतीय राजधानी के सरकारी परिसर के बाहर बमों से लदे दो ट्रकों को उड़ा दिया और उसके बाद एक दर्जन से अधिक बंदूकधारियों ने जोरदार हमला कर दिया।

परिसर में पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों की हमलावरों के साथ मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि सभी 13 हमलावर मारे गये हैं। मीडिया को एक संदेश भेज कर तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। देश में अप्रैल में हुये राष्ट्रपति चुनाव के बाद अभी तक किसी के स्पष्ट रूप से जीत हासिल नहीं करने और अफगानिस्तान के राजनीतिक संकटों में उलझे रहने के बीच यह हमला हुआ है।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.