मिस्र में आतंकी हमला, नौ लोग मारे गए

मिस्र में मारसा मातरो गवर्नेट के मरीना एल अलामीन क्षेत्र में आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी सहित नौ लोग मारे गए। मिस्र के गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों ने एक पुलिस वाहन को निशाना बनाया और सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। इसके बाद वाहन में विस्फोट हो गया जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित पांच लोग मारे गए।

काहिरा : मिस्र में मारसा मातरो गवर्नेट के मरीना एल अलामीन क्षेत्र में आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी सहित नौ लोग मारे गए। मिस्र के गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों ने एक पुलिस वाहन को निशाना बनाया और सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। इसके बाद वाहन में विस्फोट हो गया जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित पांच लोग मारे गए।

बयान में कहा गया कि इसके बाद आतंकवादी एक कार में सवार होकर भाग निकले, लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें मरीना रिजॉर्ट के गेट नंबर-6 के सामने घेर लिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.