बाल विवाह, जबरन शादी रोकने के लिए 48 लाख डॉलर देगा अमेरिका

अमेरिका ने बाल विवाह तथा जबरन शादी कराए जाने की कुप्रथा खत्म करने के लिए भारत समेत छह से अधिक देशों को संबंधित परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए 48 लाख डॉलर दिए जाने की घोषणा की है। अन्य देश नेपाल, बांग्लादेश, बुर्किनाफासो, इथोपिया, तंजानिया तथा यमन हैं।

वाशिंगटन : अमेरिका ने बाल विवाह तथा जबरन शादी कराए जाने की कुप्रथा खत्म करने के लिए भारत समेत छह से अधिक देशों को संबंधित परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए 48 लाख डॉलर दिए जाने की घोषणा की है। अन्य देश नेपाल, बांग्लादेश, बुर्किनाफासो, इथोपिया, तंजानिया तथा यमन हैं।

यूएस एजेंसी फार इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) प्रशासक राज शाह ने कहा, हमें बाल विवाह के खिलाफ मुहिम से वाकिफ हैं। यह भीषण गरीबी के खिलाफ लड़ाई है। शाह ने कहा, यही कारण है कि यूएसएआईडी ने महिला तथा लड़कियों को केंद्र में रखा है। यह राष्ट्रपति बराक ओबामा के इन दो पीढ़ियों में भीषण गरीबी दूर करने के प्रयासों का हिस्सा है। लड़कियों की शिक्षा, उनकी सुरक्षा, उनका स्वास्थ्य तथा उनकी संभावनाओं को निखारने में किये जा रहे निवेश उसी कड़ी का हिस्सा है।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.