बादल के खिलाफ मानवाधिकार हनन का मामला खारिज

अमेरिका की एक अदालत ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ मानवाधिकार हनन के एक मामले को इस आधार पर खारिज कर दिया है कि एक सिख समूह ने बादल को उचित तरीके से अदालती समन पेश नहीं किया।

न्यूयार्क : अमेरिका की एक अदालत ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ मानवाधिकार हनन के एक मामले को इस आधार पर खारिज कर दिया है कि एक सिख समूह ने बादल को उचित तरीके से अदालती समन पेश नहीं किया।
शिकागो में अमेरिकी अपील अदालत ने सिख फोर जस्टिस द्वारा मंगलवार को बादल के खिलाफ दाखिल मामले को खारिज कर दिया। जज रिचर्ड पोसनर द्वारा दिया गया आदेश अभी भी एसएफजे को बादल के खिलाफ फिर से याचिका दाखिल करने की अनुमति देता है। एसएफजे ने कहा कि वह इस मामले में अपील अदालत के फैसले की समीक्षा के लिए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में जाएगा। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.