यूक्रेन, इराक पर जल्दी ही चर्चा करेंगे पुतिन, ओबामा : क्रेमलिन

रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन और उनके अमेरिकी समकक्ष बराक ओबामा यूक्रेन, इराक और सीरिया की स्थितियों पर ‘आने वाले दिनों’ में चर्चा करेंगे । विदेश मामलों में पुतिन के शीर्ष सलाहकार युरी उशाकोव ने संवाददाताओं से बातचीत में इस आशय की सूचना दी हालांकि उन्होंने इसके बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी ।

मास्को: रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन और उनके अमेरिकी समकक्ष बराक ओबामा यूक्रेन, इराक और सीरिया की स्थितियों पर ‘आने वाले दिनों’ में चर्चा करेंगे । विदेश मामलों में पुतिन के शीर्ष सलाहकार युरी उशाकोव ने संवाददाताओं से बातचीत में इस आशय की सूचना दी हालांकि उन्होंने इसके बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी ।

इसके अलावा पुतिन संघषर्रत इराक के प्रधानमंत्री नुरी अल-मलिकी से भी बात करेंगे । उशाकोव ने बताया कि वहां की परिस्थितियां ‘गंभीर चिंता पैदा कर रही हैं ।’ शीत युद्ध के बाद पहली बार रूस और अमेरिका के संबंधों में इतना खिंचाव आया है । पूर्व-सोवियत राष्ट्र यूक्रेन में क्रेमलिन द्वारा अलगाववादी आंदोलन को हवा देने के संबंध में वाशिंगटन के आरोपों के बाद दोनों देशों के संबंध बिगड़े हैं ।

दोनों देशों के बीच सीरिया वाले मुद्दे को लेकर भी मतभेद है । मास्को जहां राष्ट्रपति बशर-अल-असद का समर्थन करता है वहीं वाशिंगटन उसके विरोधियों का साथ देता है ।

 

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.