भारत-बांग्लादेश के बीच नए रेल मार्ग के निर्माण कार्य को हरी झंडी

भारत और बांग्लादेश के बीच त्रिपुरा होकर नए रेल मार्ग का निर्माण कार्य इस साल शुरू होगा। 15 किलोमीटर का यह मार्ग त्रिपुरा की राजधानी अगरतला और बांग्लादेश के दक्षिणवर्ती शहर अखौरा को जोड़ेगा।

अगरतला : भारत और बांग्लादेश के बीच त्रिपुरा होकर नए रेल मार्ग का निर्माण कार्य इस साल शुरू होगा। यहां शुक्रवार को यह जानकारी दोनों देशों के अधिकारियों ने दी। 15 किलोमीटर का यह मार्ग त्रिपुरा की राजधानी अगरतला और बांग्लादेश के दक्षिणवर्ती शहर अखौरा को जोड़ेगा। अखौरा एक बड़ा जंक्शन है, जो चटगांव बंदरगाह, संसाधन समृद्ध सिलहट और ढाका से भी जुड़ा हुआ है।
बांग्लादेश के ब्राह्मणबरिया जिले के उपायुक्त नूर मुहम्मद मजुमदेर ने संवाददाताओं से कहा, `आवश्यक सर्वेक्षण कार्य पूरा किया जा चुका है। बांग्लादेश के योजना आयोग की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि मार्ग के निर्माण का कार्य इस साल के आखिर तक चालू हो सकता है।`
भारतीय अधिकारियों के साथ दो दिवसीय बैठक के बाद मजुमदेर ने कहा, `भूमि अधिग्रहण का काम चालू है और काम के लिए जरूरी निविदा जल्द ही जारी की जाएगी।` बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की जनवरी 2010 में भारत यात्रा के दौरान उनके और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच हुए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था। उत्तरी सीमांत रेलवे के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, `परियोजना पर कुल 252 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।` (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.