शुरुआती कारोबार में 100 अंकों की मजबूत से खुला सेंसेक्स

एशियाई बाजारों में तेजी के बीच एफडीआई मामले में सरकार की जीत से कोषों और खुदरा निवेशकों द्वारा की गई लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 100 अंक मजबूत खुला।

मुंबई : एशियाई बाजारों में तेजी के बीच मल्टीब्रांड रिटेल सेक्टर में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) मामले में सरकार की जीत से कोषों और खुदरा निवेशकों द्वारा की गई लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 100 अंक मजबूत खुला। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 99.74 अंक मजबूत होकर 19,491.60 अंक पर खुला। पिछले सत्र में यह 44 अंक से अधिक मजबूत हुआ था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.05 अंक चढ़कर 5,927.75 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि संसद में बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई मामले में सरकार की जीत से उत्साहित निवेशकों द्वारा की गई लिवाली से बाजार में तेजी देखी जा रही है। इसके अलावा एशियाई शेयर बाजारों में तेजी का भी असर बाजार पर पड़ा। इस बीच हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक 0.10 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.87 प्रतिशत चढ़कर खुला। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.