Trending Photos
ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आईपीएल 6 (इंडियन प्रीमियर लीग) के प्लेऑफ मैचों पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामला सामने आने के बाद इसके आयोजन पर सवाल उठने लगे थे। कोर्ट ने यह भी कहा कि महज कुछ लोगों की वजह से पूरे खेल पर रोक नहीं लगना चाहिए।
शीर्ष कोर्ट में दायर एक जनहित याचिका में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण को लेकर आईपीएल मैचों पर रोक लगाए जाने की मांग की गई थी। जिस पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मैचों पर रोक से इनकार कर दिया। बीसीसीआई की जांच टीम से सुप्रीम कोर्ट ने 15 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है।
इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के चलते आईपीएल के बाकी मैचों पर रोक लगाने संबंधी जनहित याचिका पर तुरंत सुनवाई को मंजूरी दे दी। न्यायमूर्ति बीएस चौहान और दीपक मिश्रा ने मामले की सुनवाई की। जनहित याचिका में फिक्सिंग और आईपीएल में अन्य अनियमितताओं की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी ) का गठन करने की भी मांग की गई। लखनऊ के सुदर्श अवस्थी ने यह याचिका दायर की, जिसमें केंद्र के साथ आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई को पक्षकार बनाया गया।
याचिका में कहा गया कि खिलाड़ियों की नीलामी से लेकर आईपीएल में कई अनियमितताएं हैं। आईपीएल में काला धन और असामाजिक तत्वों का धन लगा है जिसकी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने जांच पूरी होने तक आईपीएल के बाकी सभी मैचों पर रोक लगाने की मांग की है।