काबुल : अफगानिस्तान के पश्चिम में सड़क के किनारे हुए बम विस्फोट तथा दक्षिण में लड़ाई के दौरान दस पुलिस अधिकारियों की जान गयी है।
हेरात प्रांत में मंगलवार को छह पुलिस कर्मियों की बम विस्फोट में उस समय मौत हो गयी जब वे एक पनबिजली बांध पर जा रहे थे। इस बांध का पुनर्निर्माण भारत द्वारा किया जा रहा है।
मारे गये अधिकारी अफगान पब्लिक प्रोटेक्शन फोर्स के थे। यह सरकार द्वारा संचालित एक बल है जो अंतरराष्ट्रीय रसद काफिलों, सहायता समूहों एवं विदेशी धन से बनने वाले पुननिर्माण स्थलों को सुरक्षा मुहैया कराता है। (एजेंसी)
अफगानिस्तान
अफगानिस्तान में हिंसा में 10 पुलिसकर्मियों की मौत
अफगानिस्तान के पश्चिम में सड़क के किनारे हुए बम विस्फोट तथा दक्षिण में लड़ाई के दौरान दस पुलिस अधिकारियों की जान गयी है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.