पाक: अशरफ ने कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी
Advertisement
trendingNow153295

पाक: अशरफ ने कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने रेंटल बिजली परियोजनाएं स्थापित करने में कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी। अशरफ के वकील ने अपने मुवक्किल की तरफ से शीर्ष अदालत में माफीनामा पेश किया।

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने रेंटल बिजली परियोजनाएं स्थापित करने में कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी। अशरफ के वकील ने अपने मुवक्किल की तरफ से शीर्ष अदालत में माफीनामा पेश किया।
उन्होंने बिजली परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए शीर्ष अदालत से एक आयोग गठित करने के लिए कहने को लेकर माफी मांगी। सुप्रीम कोर्ट ने अशरफ को एक नोटिस जारी करके उनसे यह स्पष्ट करने को कहा था कि बिजली परियोजनाओं की जांच प्रभावित करने की कोशिश को लेकर उन्हें अदालत की अवमानना के मामले में आरोपी क्यों नहीं बनाया जाए।
पाकिस्तान की निवर्तमान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी नीत सरकार ने पाकिस्तान के बिजली संकट के समाधान के लिए रेंटल बिजली परियोजनाओं का विचार दिया था। शीर्ष अदालत ने इससे पहले अशरफ और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था लेकिन राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने कहा कि संदिग्धों को गिरफ्तार करने के लिए कोई सबूत नहीं हैं। अशरफ पर ये आरोप उस समय के हैं जब वे बिजली मंत्री थे। परियोजनाएं बनाने में कथित भ्रष्टाचार के कारण अशरफ को ‘राजा रेंटल’ उपनाम दिया गया था। अशरफ को 11 मई कोहुए संसदीय चुनाव में करारी हार झेलनी पड़ी थी।
संघीय जांच एजेंसी ने बिजली परियोजनाओं के कथित भ्रष्टाचार को लेकर उनके देश छोड़ने पर पाबंदी लगाई है। (एजेंसी)

Trending news