मुंबई में रविवार को थिएटर में नहीं चलेंगी फिल्में

शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे के निधन से दुखी सिनेमाघर मालिकों ने सुरक्षा कारणों से शहर में अपने थियेटर आज रात और रविवार को बंद रखने का फैसला किया है।

मुंबई : शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे के निधन से दुखी सिनेमाघर मालिकों ने सुरक्षा कारणों से शहर में अपने थियेटर आज रात और रविवार को बंद रखने का फैसला किया है।
शिवसेना प्रमुख की मौत का समाचार मिलते ही शहर के सिनेमाघरों में फिल्मों का प्रदर्शन रोक दिया गया।
पीवीआर सिनेमाज के एक अधिकारी ने कहा,‘फिलहाल हमने मुंबई में सभी शो रद्द कर दिए हैं। हालात का जायजा लेने के बाद हम रविवार के शो चलाने के बारे में कोई फैसला करेंगे।’
गाइटी, गैलेक्सी और मराठा मंदिर के मालिक मनोज देसाई ने कहा,‘हां, हमने आज शाम छह बजे के बाद के सारे शो रद्द कर दिए हैं क्योंकि हमें लगता है कि रविवार को कुछ भी हो सकता है। हम कोई परेशानी नहीं खड़ी करना चाहते। सोमवार से शायद यह सामान्य हो।’
सिनेमैक्स के कोरपोरेट कम्युनिकेशंस और पब्लिक रिलेशंस के सहायक महाप्रबंधक गिरीश वानखेड़े ने कहा, ‘हमें जैसे ही समाचार मिला हमने पूरे महाराष्ट्र में आज और कल के सारे शो रद्द कर दिए। राज्य में हमारी करीब 56 स्क्रीन हैं। हमने टिकटों के पैसे लौटा दिए हैं।’
बिग सिनेमा के मुख्य संचालन अधिकारी आशीष सक्सेना ने कहा, ‘आज के लिए हमने सभी शो और अग्रिम बुकिंग रद्द कर दी है। हम स्थानीय पुलिस से जानकारी मिलने के बाद कल के बारे में फैसला करेंगे।’ (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.