नई दिल्ली: भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी विश्व के कई बड़े उद्योगपतियों को पीछे छोड़कर साल 2021 में अपनी संपत्ति में सबसे अधिक रुपये जोड़े हैं.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अडानी ने साल 2021 में अपनी संपत्ति में उल्लेखनीय बढ़त हासिल की है.
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अडानी की संपत्ति 16.2 अरब डॉलर बढ़कर अब 50 अरब डॉलर तक पहुंच गई है.
सबसे अधिक कमाई करने वाले उद्योगपति बने अडानी
साल 2021 में 16.2 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ गौतम अडानी अब दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
अडानी ने साल 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले व्यक्ति बन गए हैं, उन्होंने एलन मस्क और जेफ बेजोस जैसे अमीर उद्योगपतियों को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है.
साल 2021 में एलन मस्क ने अपनी संपत्ति में 10.3 अरब डॉलर जोड़े हैं, जबकि जेफ बेजोस ने अपनी संपत्ति में 7.59 अरब डॉलर की गिरावट देखी है.
भारतीय उद्योगपतियों की बात करें, तो मुकेश अंबानी ने इस काल में अपनी संपत्ति में 8.05 अरब डॉलर जोड़ें हैं, जो कि अडानी की बढ़त की तुलना में लगभग आधी है.
हालांकि इस बढ़त के साथ भी मुकेश अंबानी विश्व के सबसे अमीर लोगों की सूची में 10वें स्थान पर अबने हुए हैं.
अभी मुकेश अंबानी 84.8 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. इस सूची में 183 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ के साथ अमेजन के मालिक जेफ बेजोस सबसे पहले स्थान पर काबिज हैं.
जबकि 180 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एलन मस्क इस सूची में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.
यह भी पढ़िए: टोकरी में दिगन्त : थेरीगाथा के लिए अनामिका को हिंदी का साहित्य अकादमी पुरस्कार
कैसे बढ़ी अडानी की संपत्ति
भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी ने पिछले कुछ समय में हवाई अड्डों के कारोबार और डेटा केंद्रों सहित विविध क्षेत्रों में काफी निवेश किया है. अडानी ने जिन क्षेत्रों में भी निवेश किया है, वे अधिकतर बाजार में आए उतार-चढ़ाव से बेअसर रहे हैं.
इसके अलावा अडानी समूह के शेयरों में भी काफी बढ़त देखने को मिली है. अडानी समूह की टोटल गैस के शेयर में इस साल 96 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. इसके अलावा अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में भी 90 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है .
अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में 79 प्रतिशत की बढ़त, जबकि अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 52 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है.
अडानी ग्रीन के शेयरों में भी इस साल 12 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है.
यह भी पढ़िए: कोरोना का कहर: नई लहर की वजह से लॉकडाउन की आहट, पंजाब में सभी स्कूल बंद
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.