अल्मोड़ा उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से एक है. इसकी सीमा में चार जिले- अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ आते हैं. 2009 में परिसीमन के बाद से अल्मोड़ा सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. अल्मोड़ा संसदीय सीट के दायरे में कुल 14 विधानसभा क्षेत्र पड़ते हैं. इनमें से 9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी काबिज है जबकि 5 सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं. 2014 और 2019 के आम चुनाव में अल्मोड़ा सीट से बीजेपी के अजय टम्टा लोकसभा सांसद चुने गए थे.स्वतंत्रता के बाद से अल्मोड़ा सीट पर 1971 तक लगातार कांग्रेस जीतती रही. 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर मुरली मनोहर जोशी ने कांग्रेस का विजय रथ रोका. हालांकि, उसके बाद कांग्रेस के हरीश रावत लगातार तीन बार अल्मोड़ा के सांसद चुने गए. 1991 से बीजेपी ने इस सीट पर ऐसा कब्जा जमाया कि कांग्रेस उसके बाद सिर्फ एक बार, 2009 में चुनाव जीत पाई है. 2009 में प्रदीप टम्टा ही अल्मोड़ा के सांसद चुने गए थे. 2014 और फिर 2019 में बीजेपी के अजय टम्टा ने प्रदीप को हराया. 2024 चुनाव में फिर एक बार दोनों आमने-सामने हैं.
और पढ़ें