Trending Photos
Sawan Month Dreams: सावन मास शुरू हो चुका है और इस साल सावन का पवित्र महीना 4 जुलाई से शुरू हुआ है, जो 31 अगस्त 2023 तक चलेगा. इस दौरान शिवभक्त जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और मंत्र जाप से महादेव की आराधना करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन में अगर सपने में शिव जी से जुड़ी कुछ चीजें दिख जाएं तो समझ लीजिए कि भोलेनाथ की कृपा आप पर बरसने वाली है. आइए जानते हैं सावन में सपने में किन चीजों का दिखना शुभ माना जाता है.
शिवलिंग से लिपटा हुआ सांप
अगर आपको सावन के महीने में शिवलिंग के चारों ओर सांप लिपटा हुआ, नजर आता है, तो समझ लीजिए आपकी कोई खास मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है. महादेव आपसे खुश हैं. सपना देखने के बाद आप शिव जी के मंदिर जाएं और शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.
नंदी (बैल)
धार्मिक मान्यता के अनुसार नंदी को शिव का गण और उनका वाहन माना जाता है. कहते हैं कि अगर सावन के महीने में सपने में बैल दिख जाए तो समझ लें कि शिव जी आप पर मेहरबान होने वाले हैं. सपने में नंदी को देखना इस बात का संकेत है कि आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी.
नाग-नागिन का जोड़ा
सावन के महीने में सपने में नाग-नागिन जोड़ा दिखना भी काफी शुभ माना जाता है. ये वैवाहिक जीवन के लिए शुभ संकेत है, लेकिन अगर आपकी शादी नहीं हुई है तो परेशान न हो शिव की कृपा से जल्द ही आपके जीवन में शादी का योग बनेगा.
त्रिशूल
त्रिशूल को रज, तम और सत गुण का प्रतीक भी माना जाता है. कहा जाता है कि इन्हीं को जोड़कर भगवान शिव का त्रिशूल बनाया गया है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव के त्रिशूल के तीन शूलों को काम, क्रोध और लोभ का कारण माना जाता है. सपने में त्रिशूल का दिखना इस बात का संकेत है कि आपके सभी कष्टों का नाश होने वाला है.
डमरू
भगवान शिव के हाथों में डमरू रहता है. डमरू स्थिरता का प्रतीक है, सपने में शिव का डमरू देखने का मतलब है कि आपके जीवन की उथल-पुथल खत्म होने वाली है. सपने में डमरू देखना जीवन में स्थिरता का संकेत है.
24 घंटे में असर दिखाएंगे हल्दी से किए ये टोटके, बैंक में अचानक से होने लगेगी पैसों की एंट्री
Guruwar Remedies: केले की जड़ का ये टोटका खोलेगा भाग्य के द्वार, खुद चलकर आएंगी मां लक्ष्मी
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)