Trending Photos
Ganesh Chaturthi 2023 Lucky Zodiac Sign: हिंदू धर्म में भगवान गणेश जी की पूजा का विशेष महत्व है. शास्त्रों में गणेश जी को प्रथम पूजनीय माना गया है. कहते हैं कि किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य की शुरुआत गणेश जी की पूजा के साथ की जाए, तो व्यक्ति के जीवन के सभी कार्य निर्विघ्न पूरे होते हैं. वहीं, ऐसी भी मान्यता है कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. ऐसे में इस दिन से 10 दिन गणेश महोत्सव मनाया जाता है. इस बार गणेश चतुर्थी की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है और 29 सितंबर के दिन गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान गणेश की पूजा-आराधना करने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. इस साल गणेश चतुर्थी के दिन कई शुभ संयोग का निर्माण हो रहा है, जिसमें रवि योग समेत कई शुभ संयोग बन रहे हैं. कहते हैं कि अगर इस शुभ योग में गणपति की पूजा-अराधना की जाए, तो पुण्य की प्राप्ति होती है. ऐसे में कल गणेश चतुर्थी का दिन दो राशि के जातकों के लिए विशेष शुभ फलदायी रहने वाला है. इस दौरान गणपति की कृपा से इन दो राशि वालों को धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं.
बन रहा है ये शुभ योग (Ganesh Chaturthi Shubh Yog 2023)
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व 19 सितंबर के दिन मनाया जाएगा. बता दें कि इस बार गणेश चतुर्थी पर रवि योग का निर्माण हो रहा है. रवि योग का शुभारंभ सुबह 6 बजकर 8 मिनट से शुरू होकर दोपहर 1 बजकर 48 मिनट पर समाप्त होगा. ऐसे में गणपति की पूजा-आराधना करने से कई गुना फल की प्राप्ति होगी. वहीं, इस शुभ दिन स्वाति नक्षत्र का निर्माण हो रहा है. रवि योग और स्वाति नक्षत्र के होने से दो राशि के जातकों पर भगवान गणेश की असीम कृपा बरसेगी. जानें इन 2 राशि के जातकों के बारे में.
मकर राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गणेश चतुर्थी के मौके पर मकर राशि वालों के जातकों पर गणपति बप्पा का आशीर्वाद बना रहेगा. ऐसे में इन राशि वालों को सभी कार्यों में सिद्धि मिलेगी. रुके हुए कार्य पूरा होंगे. वहीं मकर राशि वालों के व्यापार में वृद्धि के भी योग बन रहे हैं. आय के नए स्त्रोत बनेंगे.
कुंभ राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि वालों के लिए गणेश चतुर्थी का दिन बेहद खास और अच्छा रहने वाला है. ऐसे में अगर आप किसी नए काम की शुरुआत करने की सोच रहे हैं, तो गणेश चतुर्थी का दिन बेहद खास माना जाता है. ये दिन बेहद शुभ है. इस राशि के जातकों की आय में वृद्धि के योग बनते नजर आ रहे हैं. परिवार में सुख सौभाग्य और धन की प्राप्ति होगी. दांपत्य जीवन में खुशियां रहेंगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)