Mangal Gochar 2023: मंगल गोचर करके कर्क राशि में प्रवेश कर गए हैं और 1 जुलाई 2023 तक इसी राशि में रहेंगे. इस तरह अगले 51 दिन कुछ राशि वालों के लिए अच्छे दिन रहेंगे.
Trending Photos
Mangal ka kark me pravesh 2023: साहस, पराक्रम, भूमि-संपत्ति और विवाह के कारक मंगल कल 10 मई को गोचर करके कर्क राशि में प्रवेश कर गए हैं. मंगल 1 जुलाई तक कर्क राशि में रहेंगे और इसका असर सभी 12 राशि वालों पर पड़ेगा. वहीं कुछ राशि वालों के लिए तो यह मंगल का गोचर उनके जीवन को खुशियों से भर देगा. इस बीच 30 मई को धन-विलासिता, प्रेम के कारक शुक्र भी कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे. मंगल शुक्र की युति भी कुछ राशि वालों को शुभ फल देगी. आइए जानते हैं मंगल गोचर और शुक्र गोचर किन राशि वालों के लिए अगले डेढ़ महीने तक लाभ देंगे.
मेष राशि- मेष राशि वालों के लिए मंगल गोचर शुभ रहेगा. वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहेगी. करियर में तरक्की मिलेगी. आय बढ़ेगी. नया घर या गाड़ी खरीद सकते हैं. माता-पिता की सेहत का ख्याल रखें.
वृषभ राशि- मंगल का गोचर वृषभ राशि वालों को पद और पैसा दिलाएगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. विरोधी परास्त होंगे. छोटी दूरी की यात्राएं होंगी.
सिंह राशि- विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है. खासतौर पर जो लोग पढ़ाई के लिए बाहर जाना चाहते हैं, उनके लिए यह समय सफलतादायी है. कोर्ट-कचहरी का फैसला आपके पक्ष में आ सकता है.
कन्या राशि- आर्थिक समस्याएं दूर होंगी और आपकी स्थिति मजबूत होगी. धन लाभ होगा. आय में बढ़ोतरी होगी. व्यापार अच्छा चलेगा. अपनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. कुल मिलाकर मंगल का गोचरकाल बहुत लाभ देगा.
तुला राशि- कार्यक्षेत्र में मंगल आपको मजबूती देगा. आपका प्रभाव बढ़ेगा. नया पद और जिम्मेदारी मिलेगी. आय बढ़ेगी. लेकिन इस दौरान निजी जीवन की अनदेखी ना करें.
कुंभ राशि- कार्यक्षेत्र में आपके काम की तारीफ होगी. आपको मेहनत का फल मिलेगा. आय बढ़ सकती है. यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, जो आपको लाभ देंगी. शत्रु विफल होंगे.
ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा!
पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)