Rajyog 2023: बहुत शुभ साबित होता है इन राशि वालों के लिए 'महाकेदार राजयोग', बना देता है पल में करोड़पति
Advertisement
trendingNow11754787

Rajyog 2023: बहुत शुभ साबित होता है इन राशि वालों के लिए 'महाकेदार राजयोग', बना देता है पल में करोड़पति

Mahakedar Rajyog: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की युति से कई प्रकार के राजयोगों का निर्माण होता है. कुछ राजयोग शुभ, तो कुछ अशुभ राजयोगों का निर्माण होता है. महाकेदार राजयोग का बनना कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ माना जाता है. आइए जानें किन राशि वालों के लिए ये शुभ रहता है. 

 

mahakedar rajyog 2023

Benefits Of Mahakedar Rajyog:  वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे राजयोगों का निर्माण किया गया है, जो सभी राशियों के जातकों के जीवन पर शुभ और अशुभ प्रभाव डालते हैं. बता दें कि हर ग्रह एक निश्चित अंतराल पर गोचर करता है और इस दौरान अलग-अलग योगों का निर्माण होता है. ऐसे में एक ही साथ 2 ग्रहों की युति के बनने से कई तरह के राजयोग का निर्माण होता है. ऐसे में आज हम जानेंगे महाकेदार राजयोग किन राशियों के जातकों के लिए शुभ साबित होता है. 

जानें कब बनता है ये महाकेदार राजयोग

ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि किसी भी राशि में महाकेदार राजयोग तब बनका है जब किसी जातक की जन्मकुंडली में 4 भावों में 7 ग्रह स्थित हो जाते हैं. ऐसे में महाकेदार योग का असर इन राशियों पर देखने को मिलता है. लेकिन 3 राशि वालों के जीवन पर इसका खास प्रभाव पड़ता है. इन राशि वालों के लिए ये बेहद शुभ साबित होता है. 

इन 3 राशि वालों के लिए शुभ होता है महाकेदार 

मेष राशि 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महाकेदार राजयोग मेष राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होता है. बता दें कि इस दौरान गुरु, चंद्र और राहु की युति बन रही है. ऐसे में इस राशि वालों को धन वृद्धि और धनलाभ के योग बन रहे हैं. वहीं शनि के की वक्री होने से इन लोगों के मानसिक तनाव में बढ़ावा होगा. आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. सूर्य और बुध की युति से बना बुधादित्य योग भी इन राशि वालों के लिए असरदार रहेगा. इसके साथ ही, चौथे भाव में शुक्र और मंगल का केंद्र त्रिकोण राजयोग भी बना हुआ है. ऐसे में आपको वाहन और प्रॉपर्टी आती की प्राप्ति होगी. 

कर्क राशि

बता दें कि इस राशि वालों के लिए भी महाकेदार राजयोग शुभ सिद्ध होगा. बता दें कि गोचर कुंडली में केंद्र त्रिकोण, गजकेसरी और बुधादित्य राजयोग 11 वें भाव में बन रहा है. ऐसे में आपको प्रॉपर्टी के लेन-देन से लाभ होगा. राजनीति से जुड़े लोगों को पद की प्राप्ति होगी. वहीं, मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. 

मकर राशि 

बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महाकेदार राजयोग मकर रासि वालों के लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा. इस समय आपके सुख-साधनों में वृद्धि होगी. इस समय लग्जरी आइटम खरीद सकते हैं. यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं. इतना ही नहीं, इस राशि वालों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट के चांस हैं. इतना ही नहीं, इस समय भाग्य का साथ मिलने से व्यक्ति के अटके हुए कार्य पूरे होंगे. सरकारी योजनाओं से लाभ होगा. 

Shiv Ji Fav Zodiac Signs: सावन का महीना इन राशि वालों के लिए बनेगा बेहद खास, शिव जी पूरी करेंगे हर इच्छा
 

Mangal Gochar 2023: 1 जुलाई से नई राशि में होंगे ग्रहों के सेनापति मंगल, इन राशि वालों को कराएंगे बंपर लाभ 
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news