Vish Yog in Kumbh 2023: इस समय शनि अपनी राशि कुंभ में मौजूद हैं. साथ ही चंद्रमा भी कुंभ राशि में प्रवेश करके विष योग बना रहे हैं. यह विष योग कुछ लोगों पर भारी पड़ सकता है.
Trending Photos
Shani Chandrama Yuti in Kumbh 2023: ज्योतिष शास्त्र में शनि और चंद्रमा को महत्वपूर्ण माना गया है. शनि न्याय के देवता हैं और सबसे धीमे चलकर ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं. वहीं चंद्रमा हर 3 दिन में राशि बदलते हैं. 30 साल बाद शनि अपनी राशि कुंभ में हैं और अब चंद्रमा भी कुंभ राशि में पहुंच गए हैं. इससे कुंभ राशि में शनि-चंद्र की युति बन गई है. कुंभ राशि में शनि और चंद्रमा की युति ने विष योग बन गया है. विष योग का सभी 12 राशि वालों पर बड़ा असर पड़ेगा. आइए जानते हैं, विष योग का किस राशि पर कैसा असर पड़ेगा.
मेष राशि- विष योग से समस्या नहीं होगी, बल्कि मन प्रसन्न रहेगा. आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ रहेगा. जीवनसाथी से सुख मिलेगा. नौकरी में बदलाव हो सकता है.
वृष राशि- विष योग शुभ रहेगा. आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. नौकरी-व्यापार में स्थिति अच्छी रहेगी. पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहेगी. आय बढ़ेगी.
मिथुन राशि- तनाव रहेगा. हालांकि कारोबारियों के लिए समय अच्छा रहेगा. किसी करीबी की मदद से लाभ मिलने के योग हैं.
कर्क राशि- विष योग डर और तनाव देगा. निराशा और असंतोष की भावना हावी रहेगी. आय में कमी हो सकती है, वहीं खर्च बढ़े हुए रहेंगे. परिवार में तनाव या कष्ट हो सकता है.
सिंह राशि- विष योग आपकी वाणी में मिठास घोल देगा. हालांकि धैर्य में कुछ कमी महससू करेंगे. कामकाज बढ़ेगा. यात्रा पर जा सकते हैं.
कन्या राशि- मन परेशान रहेगा. आपकी या परिवार में किसी की सेहत बिगड़ सकती है. खर्च बढ़ेगा. काम व्यवस्थित रहेगा.
तुला राशि- आपके लिए विष योग लाभ देगा. मन प्रसन्न रहेगा. आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. आपकी आय बढ़ सकती है. क्रोध से बचें.
वृश्चिक राशि- विष योग शांति और धैर्य देगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा. करियर में बदलाव के योग हैं, जो शुभ साबित होंगे. उन्नति और पैसा मिलेगा.
धनु राशि- विष योग गुस्सा बढ़ाएगा. किसी से विवाद ना करें. सेहत का ध्यान रखें. नौकरी में चुनौती या समस्या आ सकती है.
मकर राशि- विष योग आत्मविश्वास बढ़ाएगा. नौकरी में बड़ी तरक्की मिल सकती है. पैसा और सम्मान मिलेगा. आप कामकाज में बदलाव भी कर सकते हैं.
कुंभ राशि- मन परेशान रहेगा. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं. खर्चों की अधिकता रहेगी. किसी संपत्ति से धन प्राप्ति हो सकती है.
मीन राशि- तनाव, निराशा रह सकती है. असंतोष की भावना भी रहेगी. धैर्य बनाकर रखें. परिवार में शांति बनाए रखने की कोशिश करें.
पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने
ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)