Shani Nakshatra Parivartan 2023: कर्मफल दाता शनि का गोचर लोगों के जीवन पर बड़ा असर डालता है. हाल ही में शनि ने नक्षत्र परिवर्तन करके शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश किया है, जो कि कुछ राशि वालों के लिए बुरा वक्त ला सकता है.
Trending Photos
Shani Nakshatra Transit 2023 Effects: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह निश्चित समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करता है. ये ग्रह गोचर कई तरह के शुभ-अशुभ योग-संयोग बनाते हैं. शनि ग्रह सबसे धीमी चाल चलने वाले और कर्मों के अनुसार फल देने वाले दंडाधिकारी हैं. इसलिए शनि की स्थिति में परिवर्तन लोगों के जीवन पर बड़ा असर डालता है. साल 2023 की शुरुआत में शनि ने राशि गोचर करके कुंभ राशि में प्रवेश किया था और अब शनि नक्षत्र परिवर्तन करके शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश कर गए हैं. शनि 17 अक्टूबर 2023 तक शतभिषा नक्षत्र में रहेंगे. करीब साढ़े 7 महीने का यह समय कुछ राशि वालों की जिंदगी में भारी उथल-पुथल मचा सकता है.
अगले 7 महीने संभलकर रहें ये लोग
इन 3 राशि वालों को शनि अगले 7 महीने परेशान कर सकते हैं, लिहाजा हर शनिवार को शनि मंदिर जाकर शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाएं, साथ ही शनि चालीसा का पाठ करने से राहत मिलेगी.
कर्क राशि: शनि का नक्षत्र परिवर्तन कर्क राशि के जातकों के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है. शनि इनकी शारीरिक-मानसिक सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं. यानी कि कोई बीमारी-तनाव घेर सकता है. वर्कप्लेस पर विरोधियों से बचकर रहें, वरना वे कोई परेशानी खड़ी कर सकते हैं. कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन करते समय पूरी जांच-पड़ताल कर लें.
वृश्चिक राशि: शनि का नक्षत्र परिवर्तन वृश्चिक राशि वालों को नुकसान पहुंचा सकता है. धन-संपत्ति से जुड़ी समस्या हो सकती है. सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें और सावधानी रखें.
मीन राशि: शनि का शतभिषा नक्षत्र में गोचर मीन राशि के जातकों को अशुभ फल दे सकता है. इस राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है. ऐसे में सेहत संबंधी समस्या हो सकती है. खर्चे बढ़े हुए रहेंगे. कोई महत्वपूर्ण काम करने से बचें. वैसे भी कामों में रुकावटें आने के योग हैं. लेन-देन संभलकर करें.
ये भी पढ़ें- आपके लिए कैसा रहेगा साल 2023, जानें अपना राशिफल
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)