Shukra ki Mahadasha: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र धन-विलासिता देने वाले कारक हैं. इसलिए कुंडली में शुक्र शुभ हो तो 20 साल की शुक्र की महादशा जातक को राजा जैसा वैभवशाली जीवन देती है.
Trending Photos
Shukra ki Mahadasha ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र की महादशा को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि इसका सीधा संबंध व्यक्ति की आर्थिक स्थिति, सुख सुविधाओं, प्रेम पर पड़ता है. यदि कुंडली में शुक्र उच्च का हो तो व्यक्ति राजा जैसा धन-वैभव से परिपूर्ण सुखी जीवन जीता है. वहीं शुक्र नीच का हो तो शुक्र की महादशा बहुत दुखी, अभावों वाला संघर्षपूर्ण जीवन देती है. शुक्र की महादशा सबसे ज्यादा 20 साल तक चलती है.
शुक्र की महादशा का प्रभाव
जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र शुभ हो उसके जीवन में शुक्र की महादशा का शुरू होना भाग्योदय कर देता है. व्यक्ति का जीवन अपार सुख-समृद्धि और खुशियों से भर जाता है. ऐसे व्यक्ति के जीवन में खूब ऐश्वर्य रहता है, उसे मान-सम्मान मिलता है. उसका प्रेम जीवन भी शानदार रहता है. उसके हर बिगड़े काम बनने लगते हैं. वहीं शुक्र कमजोर हो तो महादशा के दौरान उनका जीवन कठिनाइयां और अभावों में बीतता है. वे आर्थिक समस्याएं झेलते हैं, जीवन अभावों भरा रहता है. पार्टनर से प्रेम नहीं मिलता है. कह सकते हैं उसके जीवन में सुख-सुविधाओं का अभाव रहता है. इस तरह उसे शुक्र दोष या शुक्र के अशुभ फल से बचने के लिए शुक्र के उपाय कर लेने चाहिए.
शुक्र की महादशा के उपाय
शुक्र की महादशा अशुभ फल दे रही हो तो निर्धनता, अभावों से बचने के लिए जल्द ही उपाय कर लेने चाहिए. इसके लिए शुक्रवार का दिन सबसे बेहतर माना गया है. आइए जानते हैं शुक्र दोष दूर करने के प्रभावी उपाय.
- शुक्रवार के दिन शुक्र देव और माता लक्ष्मी का स्मरण करें, उनकी पूजा करें.
- शुक्र देव के बीज मंत्र 'शुं शुक्राय नम:' का जाप करना बेहद लाभ देता है.
- शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा-आराधना करें और उन्हें चावल की खीर का भोग लगाएं.
- शुक्रवार को चींटियों को आटा व शक्कर खिलाना गरीबी दूर करने का बहुत प्रभावी उपाय है.
- शुक्र ग्रह से सकारात्मक फल पाने के लिए शुक्रवार को दूध, दही, चावल, शक्कर या घी का दान करें.
- शुक्रवार को सफेद कपड़े पहनें.
पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने
ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)