Sun Transit in Cancer: सूर्य ने कर्क राशि में प्रवेश कर लिया है. ऐसे में इन तीन राशि के युवाओं को 17 अगस्त तक एक्टिव रहने पर ही सूर्य देव लाभ देंगे. हालांकि, कुछ लोगों का लव लाइफ वाला मामला बिगड़ सकता है.
Trending Photos
Surya Gochar 2023: ग्रहों के राजा सूर्य देव हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं. उन्होंने जुलाई में भी 17 तारीख को कर्क राशि में गोचर किया था. वह यहां 17 अगस्त तक रहेंगे. हालांकि, उनके इस गोचर का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 3 राशियों के युवाओं के लिए स्थितियां फेवर में बनेंगी. हालांकि, उनको इस दौरान जमकर मेहनत करनी होगी.
कर्क राशि
सूर्य नारायण की कृपा से कर्क राशि के युवाओं का तेज, मान-सम्मान बढ़ेगा और लोगों के बीच उनकी अच्छी इमेज बनेगी. जो भी कार्य शुरू करें, उसे पूरी सजगता के साथ पूरा करने की आदत डालें, बीच में न छोड़ें. 17 अगस्त तक आपको खूब सक्रिय रहते हुए अपने क्रोध पर कंट्रोल करना होगा. क्रोध में आपके द्वारा बोले गए शब्द मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. अपनी ऊर्जा का सही इस्तेमाल करते हुए समय का सदुपयोग करें. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को अपनी मेहनत को बढ़ा देना चाहिए, क्योंकि यदि इस एक माह में आपका कोई कंपटीशन है तो स्थिति आपके फेवर में होंगी.
सिंह राशि
सिंह राशि के युवाओं के लिए सूर्य का परिवर्तन उन्हें विदेश यात्रा पर भेज सकता है. 17 अगस्त तक का समय आपके लिए महत्वपूर्ण है. विद्यार्थियों को मित्रों के साथ तालमेल बनाकर रखना चाहिए. दूसरे साथियों के साथ यदि नोट्स आदि शेयर करें तो उसकी एक कापी अपने पास भी संभालकर रखें. लव लाइफ वाले युवाओं के प्रेम संबंध बिगड़ सकते हैं. आलस्य से बचना चाहिए. किसी भी कार्य को कल के लिए कतई न टालें.
कन्या राशि
सूर्य का परिवर्तन कन्या राशि के युवाओं को लाभ के रूप में मिलने वाला है, लेकिन इसके लिए उन्हें 17 अगस्त तक खूब एक्टिव रहना होगा. यह परिवर्तन आपको आजीविका के क्षेत्र में विशेष लाभ दिलाएगा. पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए यह समय बिल्कुल उपयुक्त है. स्वभाव में बदलाव आएगा और लोग आपकी तारीफ करेंगे. युवाओं को ज्ञान के साथ खुद को एक्टिव रखना होगा यानी जो भी अभी तक आपने सीखा है, उसे मौका मिलने पर अप्लाई भी करना चाहिए, तभी तो आप अपने सीखे हुए का लाभ ले सकेंगे. जो विद्यार्थी स्पोर्ट्स की फील्ड में जाने के इच्छुक हैं, उन्हें तैयारी कर कंपटीशन में भाग लेना चाहिए.
Worship Lord Shiva: जानें क्या है शिव लिंग का रहस्य? शिवजी के बिना हर पूजा है अधुरी |
सुबह इन चीजों को देखने से मिलता है किस्मत का साथ, बनते हैं हर काम |