Surya Gochar 2023: 20 अगस्त से बदलेगा इस राशि वालों का समय, किसी नये प्रोजेक्ट की मिलेगी जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow11819216

Surya Gochar 2023: 20 अगस्त से बदलेगा इस राशि वालों का समय, किसी नये प्रोजेक्ट की मिलेगी जिम्मेदारी

Surya Gochar in Singh Rashi 2023: ग्रहों के राजा सूर्य देव 17 अगस्त को सिंह राशि में गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को अनजान लोगों से बहुत अधिक मिलने-मिलाने की जरूरत नहीं है. कार्यभार देखकर जल्दबाजी में नौकरी छोड़ने का फैसला न लें.

सूर्य गोचर

Singh Mein Surya Gochar: सूर्य नारायण 17 अगस्त को अपने घर यानी सिंह राशि में पहुंच रहे हैं. यहां पर वह एक माह यानी 17 सितंबर तक रहने वाले हैं. राजकुमार बुध पहले से ही वहां पर मौजूद हैं. कर्क राशि वालों को विचार और कारोबार सभी स्थानों पर अलर्ट रहने की जरूरत है. इस बीच अनजान व्यक्ति से बहुत अधिक मेल-मिलाप बढ़ाने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही उन्हें अपने स्वभाव में परिवर्तन लाना होगा और किसी भी चीज को आवश्यकता से अधिक महत्व नहीं देना चाहिए. 

17 सितंबर तक आपको नौकरी में धैर्य के साथ कार्य करना है और अपने कामकाज पर फोकस बनाए रखना होगा. आपको किसी नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिल सकती है. 20 अगस्त के बाद स्थितियां आपके फेवर में होंगी. कार्य के बोझ के चलते मानसिक दबाव में आकर नौकरी छोड़ने का फैसला न लें.

कारोबारियों को इस अवधि में बहुत ही ध्यान से व्यवसाय करना चाहिए, क्योंकि व्यापार में चूक होने की आशंका है. इससे आपकी धन-संपत्ति में हानि का भय दिख रहा है. कारोबार के संबंध में यदि कोई सरकारी काम रुके हुए हैं तो उनको पहले ही निपटा लेना उत्तम रहेगा. यदि टैक्स आदि ड्यू है तो उसे तुरंत ही जमा कर दें, अन्यथा जुर्माना भरना पड़ सकता है.

नौकरी या व्यापारी कामकाज की भागदौड़ के चलते परिवार को समय कम दे सकेंगे, लेकिन जब भी मौका मिले परिवार के लोगों के बैठें बातचीत करें. इस बीच आपको पिता पक्ष की ओर से कुछ न कुछ लाभ अवश्य मिलेगा. इसी महीने में रक्षाबंधन का पर्व है. इस अवसर पर अपनी बहन को उपहार अवश्य दें. 

विद्यार्थियों को ओवर कॉन्फिडेंस में न आते हुए विधिवत तरीके से पढ़ाई की तैयारी करनी होगी, तभी सफलता मिल सकेगी. युवा अपने मित्रों के साथ अच्छा व्यवहार करें. मित्र हैं तो प्यार स्नेह की भाषा होनी चाहिए.

सूर्य के गोचर की अवधि में आपको सेहत का खास ध्यान रखना होगा. सिर और आंखों में परेशानी रह सकती है. ऐसे में खुद को आराम देना चाहिए.

Sawan: सावन के बचे हैं 3 सोमवार, भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए करें ये काम
Raksha Bandhan in 2023: अगर रक्षाबंधन के दिन शुभ मुहूर्त पर न बांध पाएं राखी, तो यह समय रहेगा उत्तम

 

Trending news