Surya Gochar 2023: सूर्य देव के गोचर करने के साथ ही विभिन्न राशियों पर असर पड़ना शुरू हो गया है. ऐसे में जो लोग गलत तरीके से कमाई करते हैं, उनको अब इस काम से तौबा करना होगा. कानूनी पचड़ों से बचकर रहें और छोटे निवेश पर ध्यान दें.
Trending Photos
Sun Transit August 2023: सूर्य महाराज अभी तक चंद्रमा की राशि कर्क में थे और 17 अगस्त को वह अपनी राशि सिंह में आ चुके हैं, जहां पर वह 17 सितंबर तक रहेंगे. यहां पर बैठकर वह तुला, वृश्चिक और धनु राशि के लोगों को किस तरह का लाभ दिलाएंगे और किस मामले में वह चेतावनी दे रहे हैं, चलिए जानते हैं.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए सूर्य अब लाभ के स्थान में पहुंच गए हैं. इससे यह निश्चित हो गया है कि इन लोगों को लाभ कमाने के लिए धन की शुद्धता पर ध्यान देना होगा. इस राशि के पैतृक व्यापार करने वाले लोगों के बड़े भाई पर सूर्य की कृपा बनी रहेगी. ऐसे में आपको उनके मार्गदर्शन में चलना ही लाभकारी रहेगा. सरकार से जुड़ा व्यापार करने वालों को अच्छा लाभ मिलेगा. सरकारी सिस्टम में ठेकेदारी या सप्लाई करने वाले लाभ में रहेंगे. यदि आपने सट्टा और टैक्स चोरी की तो परेशानी में आ सकते हैं.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के होम एप्लायंस से जुड़े व्यापारियों को इस बीच लाभ होगा. व्यापार में कानूनी पचड़ों से दूर रहने की सलाह है. कानूनी चक्कर में फंसने से व्यापार प्रभावित होगा, क्योंकि सूर्य देव आपके कारोबार पर निगाह रखने वाले हैं और वह गलत कार्य को नहीं पसंद करते हैं.
धनु राशि
धनु राशि या लग्न वालों के लिए सूर्य का परिवर्तन बहुत अच्छे फल लेकर आया है. इस समय यदि आपने छोटे-छोटे निवेशों पर ध्यान दिया तो आप भविष्य में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. व्यापारिक मामलों में जीवनसाथी का सहयोग आपको लाभ दिलाएगा. 25 तारीख तक ऐसा लगेगा कि प्रस्तावित डील पूरी नहीं होने वाली है, लेकिन कोई न कोई ऐसा रास्ता बनेगा कि आपकी यह डील पक्की होकर आपको लाभ दिलाएगी.
Nakshatra: धनु और मकर राशि वालों का हो सकता है ये नक्षत्र, उचित सम्मान के होते हैं प्यासे |
Virgo: कन्या राशि वालों को इन रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए भरपूर, बढ़ती है बौद्धिक क्षमता |