Surya Gochar Horoscope: इस समय आपका अभाव में रहना ही लाभकारी रहेगा, यानी थोड़े से ही काम चलाना होगा. यह समय किसी भी चीज की तैयारी के लिए परफेक्ट है. ऐसे में युवाओं को कंपटीशन आदि की तैयारी पर फोकस करना चाहिए.
Trending Photos
Effect of Surya Gochar: मीन राशि वालों पर सूर्य का परिवर्तन मस्तिष्क से हटकर ऋण और प्रतियोगिता के क्षेत्र पर होने जा रहा है. 17 अगस्त से लेकर एक माह यानी 17 सितंबर तक अनावश्यक खर्च, विवाद, पिता से मनमुटाव, सरकार के लोन आदि को लेकर आपको अलर्ट रहना होगा. इस समय आपका अभाव में रहना ही लाभकारी रहेगा, यानी थोड़े से ही काम चलाना होगा. यह समय किसी भी चीज की तैयारी के लिए परफेक्ट है. ऐसे में युवाओं को कंपटीशन आदि की तैयारी पर फोकस करना चाहिए. आइए जानते हैं मीन राशि वालों को और किन बातों पर रहना सजग होगा.
नौकरी करने वाले अपने ऑफिस में उच्चाधिकारी से उतना ही फेवर लें, जितने की आवश्यकता है. ऑफिस की सीक्रेट बातों को किसी और से शेयर न करें, वह लीक हो सकती हैं, जिससे आपकी छवि को नुकसान पहुंच सकता है. सरकारी नौकरी करने वाले इस दौरान मेहनत और ईमानदारी पर जोर दें. आने वाले दिनों में इसके एवज में प्रमोशन मिल सकता है.
मीन राशि के जो व्यापारी लोन आदि लेने की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अभी रुक जाना चाहिए और पुराने डंप माल को बेचने पर जोर देना चाहिए. व्यापार से संबंधित सभी दस्तावेजों को संभाल कर रखें, नुकसान होने की आशंका दिख रही है. होटल, रेस्टोरेंट और गेस्ट हाउस आदि के व्यापारियों को सर्विस से संबंधित जुड़ी सभी बातों पर गौर करना होगा, इनसे लाभ पाने का यह उपयुक्त समय है.
युवाओं को आलस्य से बचना चाहिए. इस दौरान मानसिक रूप से आप काफी व्यस्त रहेंगे. लक्ष्य से भटक सकते हैं. ऐसे में कि किसी मेंटोर का मार्गदर्शन आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा. कंपटीशन की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए समय उपयुक्त है, अपने कठिन विषयों पर ध्यान दें. मित्रों के साथ ईगो की लड़ाई हो सकती है. ऐसे में अनावश्यक बातों पर मनमुटाव करना ठीक नहीं है.
पिता की बातों का मान-सम्मान करें. यदि उन्होंने कोई कार्य आपको करने के लिए दिया है तो उसे समय पर पूरा करें. परिवार से संबंधित विवाद समाप्त होंगे और सभी सदस्यों के बीच आपस में तालमेल अच्छा बनेगा. बहनों को प्रसन्न रखें. इस रक्षाबंधन पर उन्हें छोटा सा ही क्यों न हो, मगर उपहार अवश्य दें. उनकी प्रसन्नता आपके रोगों को कम करेगी और सफलता दिलाने में सहायक होगी.
यातायात नियमों का पालन करें, क्योंकि आपकी छोटी सी चूक बड़ी दुर्घटना करा सकती है. जिन लोगों को दांतों से संबंधित समस्याएं हैं, उन्हें डेंटिस्ट से अवश्य मिलना चाहिए.