Surya Gochar 2023: सूर्य देव के गोचर से इस राशि वालों को कारोबार में फायदा मिलेगा. हालांकि, सरकारी सिस्टम के साथ हीला-हवाली न करें और गैरकानूनी कामों से सजग रहना ही उपयुक्त होगा.
Trending Photos
Sun Transit in Leo: सूर्यदेव 17 अगस्त को सिंह राशि में आ चुके हैं और यहां पर वह 17 सितंबर तक रहने वाले हैं. सूर्य का यह परिवर्तन मेष, वृष और मिथुन राशि के व्यापार करने वालों को अच्छे फल देने के साथ ही सचेत भी करना चाहता है. आइए जानते हैं इन तीन राशियों के कारोबारियों के लिए कैसा रहेगा सूर्य का परिवर्तन और उन्हें किस तरह की सावधानियां बरतनी होंगी.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए 17 अगस्त को हुआ सूर्य का परिवर्तन शुभ फल देने वाला है. सूर्य का अपने घर में प्रवेश मेष राशि वालों की आजीविका को चमकाने वाला होगा. कारोबार में वृद्धि होगी और लाभ के रूप में शुभ फल प्राप्त होंगे, कारोबार को विस्तार देने के लिए यह उचित समय है और जो लोग नया व्यापार स्थापित करने के बारे में विचार कर रहे हैं, उनके लिए भी यह एक महीने की अवधि लाभदायक रहेगी.
वृष राशि
वृष राशि वालों को सुख और आलस्य के अंतर को समझना होगा. कारोबारियों को एक बात समझनी होगी कि वह अपने व्यापारिक मामलों से संबंधित सरकारी कामकाज को पूरा रखें. सरकारी कामकाज में हीलाहवाली नुकसान कर सकती है. यदि आपने किसी से व्यक्तिगत तौर पर कर्ज ले रखा है अथवा किसी सरकारी या गैर सरकारी वित्तीय संस्थान से लोन लिया है तो उसके भुगतान की प्रक्रिया अब शुरू कर देनी चाहिए ताकि वह राशि कम होने लगे.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को 17 सितंबर तक अपने नेटवर्क को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए. व्यापार में यह समय धन का निवेश करने के लिए उपयुक्त है, लेकिन गैरकानूनी मामलों को लेकर सजग रहना होगा. निवेश करने के पहले उसके लाभ आदि के बारे में भी अच्छी तरह से समझना होगा. लोहे से संबंधित व्यापार करने वालों को इस बीच कुछ अधिक लाभ मिलने की संभावना है.
इन जगहों पर घर बनाने से दरिद्रता का होता है वास, नरक से बदतर हो जाती है जिंदगी |
Nakshatra: इस नक्षत्र के लोग दायित्व निर्वहन में माने जाते हैं कुशल, स्वभाव से होते हैं उग्र |