Vastu Tips: घर के मेन गेट से प्रवेश करती हैं मां लक्ष्मी, इस एक काम को करने से दौड़ी चली आएंगी धन की देवी
Advertisement
trendingNow11726911

Vastu Tips: घर के मेन गेट से प्रवेश करती हैं मां लक्ष्मी, इस एक काम को करने से दौड़ी चली आएंगी धन की देवी

Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में इस्तेमाल होने वाली चीजों को अगर सही दिशा में रखा जाए,तो व्यक्ति को उसके सही लाभ और सकारात्मकता प्राप्त होती है. वास्तु शास्त्र में घर की खिड़की को लेकर भी कुछ जरूरी नियमों के बारे में बताया गया है. जानें इनके बारे में.

 

फाइल फोटो

Vastu Tips For Main Gate: ज्योतिष शास्त्र की तरह वास्तु शास्त्र का भी हमारे जीवन पर विशेष प्रभाव देखने को मिलता है. वास्तु शास्त्र में दिशाओं पर खास जोर दिया गया है. कहते हैं कि अगर किसी समान को  सही जगह और सही दिशा में रखा जाए, तो व्यक्ति को विशेष लाभ होता है. वास्तु शास्त्र में घर की साज-सज्जा से लेकर मकान-भवन, ऑफिस आदि बनवाने को लेकर कई बातों का जिक्र किया गया है.

घर बनवाते समय अगर वास्तु का ध्यान रखा जाए, तो घर में वास्तु दोष नहीं होते. इसके साथ ही, व्यक्ति को जीवन में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता. कई बार लोग घर बनवाते समय वास्तु का ध्यान नहीं रखते और जगह के हिसाब से घर बनवाते हैं. लेकिन वास्तु में इसे गलत माना गया है. दरअसल, वास्तु के अनुसार कुछ दिशाओं को शुभ तो कुछ दिशाओं को अशुभ माना गया है. ऐसे में घर के मुक्य दरवाजे पर खिड़की बनवाने की सलाह दी गई है. वास्तु के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे को लेकर भी कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. जानें.

घर के मुख्य दरवाजे के लिए वास्तु टिप्स

वास्तु जानकारों का कहना है कि घर के मुख्य दरवाजे से ही मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं. ऐसे में अगर कुछ खास बातों का ध्यान रख लिया जाए, तो घर में सुख-समृद्धि और धन-वैभव की प्राप्ति होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे पर खिड़की बनवाना अच्छा माना गया है. कहते हैं कि अगर घर के मुख्य दरवाजे पर खिड़की बनवाई जाए, तो इससे घर का माहौल अच्छा रहता है. घर में सुख-शांति बनी रहती है और मां लक्ष्मी का वास होता है. घर में व्यक्ति को कभी भी धन की कमी नहीं रहती. ऐसे में जानते हैं घर के मुख्य दरवाजे पर खिड़की कैसे बनवाएं.

इन बातों का रखें ध्यान

वास्तु जानकारों का कहना है कि अगर आप घर बनवा रहे हैं और मुख्य द्वार पर खिड़की बनवाने की सोच रहे हैं, तो ऐसे में कुछ बातों का खास ख्याल रखें. ऐसे में मेन गेट के दोनों तरफ सामान आकार की खिड़की बनवाएं. कहते हैं कि मुख्य दरवाजे के दोनों ओर खिड़कियां बनवाने से एक चुम्बकीय चक्र का निर्माण होता है, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश बढ़ता है और घर में प्रवेश करती है. इसके साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि घर की कुल खिड़कियों की संख्या सम होनी चाहिए न की विषम.

mantra therapy: इस मंत्र के जाप से शरीर के हर दर्द-पीड़ा होते हैं छूमंतर, जानें क्या है विशेषता
 

Chaturmas 2023: बहुत जल्द मांगलिक कार्यों पर लगने वाला है फुल स्टॉप, 5 माह तक रखना होगा इनका ध्यान
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news