Trending Photos
Pitra Photo Vastu Tips: हिंदू धर्म में पितृपक्ष का विशेष महत्व है. पितृपक्ष 15 दिन तक चलते हैं इसमें पितरों को याद कर उनका पिंडदान, तर्पण, श्राद्ध कर्म आदि किया जाता है. इस बार पितृ पक्ष 10 सितंबर यानि शनिवार के दिन से शुरू हो रहे हैं. इन दिनों पितरों के निमित्त श्राद्ध करने से वे प्रसन्न होते हैं और वंशजों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. वहीं, इस दौरान अगर पितर नाराज हो जाते हैं, तो व्यक्ति को पितृदोष के साथ-साथ कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पितृ पक्ष में कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. वहीं, वास्तु शास्त्र में भी कुछ नियमों के बारे में बात कही गई हैं. और इन बातों का पालन करना बेहद जरूरी है. वास्तु शास्त्र में पितरों की तस्वीर से लेकर भी कुछ जरूरी नियम बताए गए हैं. आइए जानें.
यहां न रखें पितरों की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार हर चीज का एक निश्चित जगह पर होने से घर में सकारात्मकता का विकास होता है. पितृ पक्ष के दौरान पितरों की तस्वीर का भी विशेष ध्यान रखना जाना जरूरी है. वास्तु जानकारों के अनुसार पितरों की तस्वीर सही दिशा में रखना जरूरी है. पितरों की तस्वीर भूलकर भी बेडरूम, किचन, पूजा घर आदि में रखनी चाहिए. ऐसा करने से पितृ नाराज हो जाते हैं. साथ ही, देवदोष भी लगता है. इससे व्यक्ति की सुख-समृद्धि छिन जाती है. घर में वाद-विवाद रहने लगते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कभी भी पितरों की ऐसी तस्वीर न लगाएं, जहां आते-जाते नजर पड़े.
यहां लगाएं पितरों की तस्वीर
वास्तु जानकारों के अनुसार पितरों की तस्वीर दक्षिण दिशा में लगानी चाहिए. इस दिशा को यमराज के साथ पितरों की दिशा भी माना जाता है. इसलिए घर की दक्षिण दिशा में पितरों की तस्वीर लगा लें.
इन बातों का भी रखें ध्यान
पितरों को चढ़ाएं जल
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि पितरों को प्रसन्न रखने के लिए घर के मुख्य द्वार को साफ रखना बेहद जरूरी है. पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए नियमित रूप से सुबह के समय मुख्य द्वार पर जल डालें.
दीपक जलाएं
घर की दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा माना गया है. इसलिए नियमित रूप से शाम के समय दीपक जलाएं. ऐसा करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)