Best Mileage Car: 4395cc का इंजन लेकिन माइलेज 62KMPL, बहुत खास है ये BMW कार
Advertisement
trendingNow11853833

Best Mileage Car: 4395cc का इंजन लेकिन माइलेज 62KMPL, बहुत खास है ये BMW कार

Mileage Car: बीएमडब्लू एक्सएम 60 KMPL से ज्यादा का माइलेज ऑफर करती है. यह दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में से एक है.

BMW XM

Best Mileage Car- BMW XM: क्या आप सोच सकते हैं कि कोई 4.4-लीटर के इंजन वाली कार 60 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा का माइलेज दे सकती है? कुछ लोगों को यह बात थोड़ी अजीब लग सकती है लेकिन यह सही है कि एक कार इतने बड़े इंजन के साथ भी 61.9 किलोमीटर तक का माइलेज ऑफर करती है. हालांकि, इतना माइलेज देने के लिए इसमें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. यह कार बीएमडब्ल्यू एक्सएम है.

बीएमडब्ल्यू एक्सएम की कीमत और पावरट्रेन

बीएमडब्ल्यू एक्सएम की कीमत 2.60 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. इसमें 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ (653 पीएस/800 एनएम) दिया गया है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है. इसमें प्लग-इन हाइब्रिड सेटअप दिया गया है. 

बीएमडब्ल्यू एक्सएम का माइलेज

इसका माइलेज इतना है कि आपको शायद जानकार यकीन ही ना हो. इसका माइलेज 61.9 किमी/लीटर होने का दावा किया जाता है. एक्सएम 69-लीटर फ्यूल टैंक के साथ आती है. यह लगभग 4271 किमी की ड्राइविंग रेंज (फुल टैंक) ऑफर कर सकती है.

बीएमडब्ल्यू एक्सएम के फीचर्स 

इसमें 14.9-इंच कर्व्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेडअप डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, बोवर्स एन्ड विल्किन, 1500-वाट डायमंड साउंड सिस्टम, छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360-डिग्री कैमरा और डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं.

एडीएएस भी है

इसमें एडीएएस भी मिलता है, जिसमें फ्रंट कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे कई फीचर्स हैं. कुल मिलाकर यह बड़ी कार माइलेज से लेकर सेफ्टी और फीचर्स के मामले में कमाल की है. 

मुकाबला 

बीएमडब्लू एक्सएम का मुकाबला ऑडी आरएस क्यू8 और एस्टन मार्टिन डीबीएक्स से है. हालांकि, माइलेज में इसकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती है.

Trending news