Best Mileage CNG Cars: 35km से भी ज्यादा का मिलेगा माइलेज, ये हैं भारत की सबसे किफायती सीएनजी कारें
Advertisement
trendingNow11215111

Best Mileage CNG Cars: 35km से भी ज्यादा का मिलेगा माइलेज, ये हैं भारत की सबसे किफायती सीएनजी कारें

Top CNG Cars: देश में बढ़ी हुई पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बीच फिलहाल सीएनजी का ही सहारा है. हालांकि, बीते कुछ समय में सीएनजी भी काफी महंगी हुई है लेकिन इसके बावजूद यह पेट्रोल और डीजल से सस्ती है.

Best Mileage CNG Cars: 35km से भी ज्यादा का मिलेगा माइलेज, ये हैं भारत की सबसे किफायती सीएनजी कारें

Best Mileage CNG Cars In India: देश में बढ़ी हुई पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बीच फिलहाल सीएनजी का ही सहारा है. हालांकि, बीते कुछ समय में सीएनजी भी काफी महंगी हुई है लेकिन इसके बावजूद यह पेट्रोल और डीजल से सस्ती है. इसके अलावा, सीएनजी पर चलने वाली कारें, पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती हैं. ऐसे में चलिए, आपको देश में बिकने वाली ऐसी सीएनजी कारों की जानकारी देते हैं, जिनका माइलेज 30km से ज्यादा है. इनमें से एक कार का माइलेज तो 35km से भी ज्यादा है.

मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी

मारुति की सेलेरियो सीएनजी 35.6 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है. कंपनी ने ऐसा दावा किया है. मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी की कीमत 6.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. कार में 998 सीसी का इंजन मिलता है, जो 57hp पावर और 82.1 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

मारुति वैगनआर सीएनजी

मारुति वैगनआर सीएनजी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सीएनजी पर 32.52 किमी का माइलेज देती है. इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 58 hp पावर और 78 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसकी कीमत 6.42 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरू है.

इस SUV को मिलकर तैयार कर रहे दो दिग्गज वाहन निर्माता, मुकाबले का बैंड बजा देगी ये कार

मारुति ऑल्टो सीएनजी

मारुति का दावा है कि उसकी ऑल्टो सीएनजी कार 31.59 किलोमीटर का माइलेज देती है. इसमें 796 सीसी का इंजन मिलता है, जो 35.3 kW पावर और 69 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसकी कीमत 5.03 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है. 

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी 31.2 किमी का माइलेज देती है. इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 59 पीएस पावर और 78 एनएम टार्क जनरेट कर सकता है. इसकी कीमत 5.38 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 5.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.

इस स्कूटर की कीमत में खरीद सकते हैं 2 नई Royal Enfield बाइक, जानें किन फीचर्स से है लैस

हुंडई सैंट्रो सीएनजी

हुंडई सैंट्रो सीएनजी 30.48 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है. इसमें 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 60 पीएस पावर और 85 एनएम टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इसकी कीमत 6.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है.

लाइव टीवी

Trending news