Challan: कार और बाइक से स्टंट करना पड़ेगा महंगा! यहां कटे 17000 से लेकर 35000 तक के चालान
Advertisement
trendingNow11603428

Challan: कार और बाइक से स्टंट करना पड़ेगा महंगा! यहां कटे 17000 से लेकर 35000 तक के चालान

Dangerous Driving Challan: कार, बाइक, स्कूटर या अन्य किसी भी मोटर वाहन के साथ स्टंट करना खतरनाक हो सकता है. स्टंट करते पाए जाने पर यातायात पुलिस चालान काट सकती है.

Challan: कार और बाइक से स्टंट करना पड़ेगा महंगा! यहां कटे 17000 से लेकर 35000 तक के चालान

Challan For Dangerous Driving: कार, बाइक, स्कूटर या अन्य किसी भी मोटर वाहन के साथ स्टंट करना खतरनाक हो सकता है. स्टंट करते पाए जाने पर यातायात पुलिस चालान काट सकती है. जी हां, दरअसल वाहन के साथ स्टंट करना खतरनाक ड्राइविंग माना जाता है और इसके लिए पुलिस चालान काट सकती है. होली के मौके पर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में ऐसे कई लोगों का चालान काटा गया, जो अपने वाहन के साथ स्टंट कर रहे थे. यातायात पुलिस ने ऐसे वाहनों का 17000 रुपये से लेकर 35000 रुपये तक का चालान काटा है. अगर आप अपने वाहन के साथ स्टंट करते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि यह करना आपके लिए खतरनाक तो हो ही सकता है, साथ ही साथ आपकी जेब पर भी भारी असर डाल सकता है.

होली पर यातायात पुलिस की कार्रवाई
गौतमबुद्ध नगर जिले में यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 1,100 लोगों का चालान काटा है. पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने बताया, ‘‘होली पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. बिना हेलमेट पहने दुपहिसा वाहन चलाने वाले 650 लोगों और दुपहिया पर तीन लोगों के सवार होने के मामले में 275 लोगों का चालान किया गया.’’

उन्होंने बताया, ‘‘शराब पीकर व गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 75 वाहन चालकों का चालान किया गया.’’ उन्होंने बताया कि 30 वाहन सीज किए गए, जिनमें से पांच वाहन चालक स्टंट करते हुए मिले थे. यादन ने बताया कि स्टंट करने वाले वाहन चालकों पर 17 हजार रुपये से लेकर 33,500 रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है.

उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न चौराहों पर लगे कैमरों में दो हजार से ज्यादा लोगों के फुटेज होली के दिन यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए रिकॉर्ड हुआ है. पुलिस उनके खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news