कल लॉन्च होगी Maruti की नई एमपीवी XL6, कार में होंगी दो कैप्टन सीट
topStories1hindi564868

कल लॉन्च होगी Maruti की नई एमपीवी XL6, कार में होंगी दो कैप्टन सीट

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडियन मार्केट में बुधवार को प्रीमियम एमपीवी एक्सएल 6 (XL6) को लॉन्च करने जा रही है.

कल लॉन्च होगी Maruti की नई एमपीवी XL6, कार में होंगी दो कैप्टन सीट

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडियन मार्केट में बुधवार को प्रीमियम एमपीवी एक्सएल 6 (XL6) को लॉन्च करने जा रही है. यह कार एमपीवी अर्टिगा पर बेस्ड होगी, लेकिन इसका स्टाइल इससे थोड़ा अलग होगा. तीन रो वाली एमपीवी XL6 का स्केच कंपनी पहले ही जारी कर चुकी है.


लाइव टीवी

Trending news