Car Tips: इस्तेमाल नहीं कर रहे कार, खड़े-खड़े न हो जाए खराब! जरूर अपनाएं ये 4 Tips
Advertisement
trendingNow11741402

Car Tips: इस्तेमाल नहीं कर रहे कार, खड़े-खड़े न हो जाए खराब! जरूर अपनाएं ये 4 Tips

Car maintenance tips: कई बार कार महीनों तक खड़ी रहती है. ऐसे में पूरी संभावना है कि इसके इंजन से लेकर टायर और बाकी पार्ट्स खराब हो सकते हैं. यहां हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो करना बहुत जरूरी है. 

Car Tips: इस्तेमाल नहीं कर रहे कार, खड़े-खड़े न हो जाए खराब! जरूर अपनाएं ये 4 Tips

Car parked for long time: भारत में कारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके साथ ट्रैफिक जाम भी लगातार ज्यादा होता जा रहा है. कई फैमिली तो ऐसी भी है, जहां दो या तीन-तीन कारें हैं. कई बार ऐसी स्थिति भी आ जाती है, जब हमें अपनी कार को लंबे समय तक खड़ा रखना पड़ता है. कई बार कार महीनों तक खड़ी रहती है. ऐसे में पूरी संभावना है कि इसके इंजन से लेकर टायर और बाकी पार्ट्स खराब हो सकते हैं. अगर आप भी अपनी कार को कुछ समय के लिए पार्क करने वाले हैं, या कर चुके हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो करना बहुत जरूरी है. 

1. अगर कार लंबे समय तक खड़ी रहेगी तो बैटरी अपनी पावर खो सकती है. इसलिए जरूरी है कि इसे हफ्ते में एक बार स्टार्ट जरूर करें. कार स्टार्ट करके 10-15 मिनट तक छोड़ दें. ऐसा करने से बैटरी भी रीचार्ज हो जाएगी और इंजन ऑइल भी पूरे इंजन में फैल जाएगा. 

2. ज्यादा दिन कार खड़ी रहने का सीधा असर टायरों पर भी होता है. कार के पहिए एक जगह से पिचक सकते हैं. इसलिए हफ्ते दो हफ्ते में इसे एक बार चलाएं भी. गाड़ी को 10-15 किलोमीटर तक चलाएं. इससे गाड़ी के ब्रेक, एयर कंडीशनिंग, टायर और बैटरी आदि की सभी चीजें सही तरीके से काम करने लगेंगी. 

3. यदि आप अपनी कार को लंबे समय तक पार्क कर रहे हैं तो हैंडब्रेक न लगाएं. लंबे समय तक हैंडब्रेक लगाने से ब्रेक पैड फंस सकते हैं और इनमें टूट-फूट हो सकती है. हैंडब्रेक लगाने की जगह , आप इसे लुढ़कने से रोकने के लिए लकड़ी या ईंट का एक टुकड़ा रख सकते हैं. इसके अलावा, आप कार को पहले गियर में छोड़ सकते हैं.

4. बहुत लोग सोचते हैं कि कार लंबे समय तक खड़ी रहेगी, इसलिए तेल कम ही रखें. लेकिन यह गलत है. ऐसी स्थिति में हमेशा फ्यूल टैंक को ज्यादा से ज्यादा भरकर रखें. क्योंकि यह फ्यूल टैंक को जंग लगने से बचाएगा. ऐसा करने से टैंक के अंदर कोई नमी नहीं जाएगी, जिससे जंग लगने से बचाव होगा.

Trending news