Ertiga के लिए शामत बनकर आई ये 7 सीटर कार, कम दाम में बेहतरीन फीचर्स, माइलेज में धनाधन
Advertisement
trendingNow11637223

Ertiga के लिए शामत बनकर आई ये 7 सीटर कार, कम दाम में बेहतरीन फीचर्स, माइलेज में धनाधन

Toyota 7 seater car: बीते साल के आखिर में टोयोटा ने अपनी इनोवा हाईक्रॉस MPV को लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के बाद से ही इस कार को काफी बेहतरीन रिस्पांस मिला है. अब डीलरशिप पर इसका बेस G वेरिएंट भी पहुंचने लग गया है.

Ertiga के लिए शामत बनकर आई ये 7 सीटर कार, कम दाम में बेहतरीन फीचर्स, माइलेज में धनाधन

Innova HyCross Base model: भारतीय बाजार में एसयूवी के साथ एमपीवी कारों की भी काफी डिमांड है. Maruti Ertiga फिलहाल देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी बनी हुई है. लेकिन जल्द ही मारुति अर्टिगा के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आपको बता दें कि बीते साल के आखिर में टोयोटा ने अपनी इनोवा हाईक्रॉस MPV को लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के बाद से ही इस कार को काफी बेहतरीन रिस्पांस मिला है. अभी तक टोयोटा इस कार के टॉप वेरिएंट की डिलीवरी पर फोकस कर रही थी, लेकिन अब डीलरशिप पर इसका बेस G वेरिएंट भी पहुंचने लग गया है. खास बात है कि इस वेरिएंट की कीमत 18.55 लाख रुपए से शुरू होती है.

डिलीवरी शुरू होने से पहले बेस जी वेरिएंट डीलर यार्ड में पहुंचना शुरू हो गया है. टोयोटा आमतौर पर इस बात का ख्याल रखती है कि बेस ट्रिम्स दिखने में सस्ते नजर न आएं. एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें स्टील व्हील और व्हील कवर के साथ 205/65 R16 टायर साइज मिलता है. इसमें रिफ्लेक्टर एलईडी हेडलाइट्स मिलती हैं. 

कार के इंटीरियर में कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलते हैं. लेकिन इलेक्ट्रॉनिक रूप से फोल्डेबल ओआरवीएम, क्लाइमेट कंट्रोल, सन शेड्स पर मिरर और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ म्यूजिक सिस्टम नहीं है. इसमें रियर वॉशर और वाइपर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, मैन्युअल रूप से डिमिंग IRVM, टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लोअर के साथ रियर एसी वेंट, आगे और पीछे यूएसबी टाइप-सी स्लॉट, दूसरी पंक्ति के लिए एक ट्रे और कप होल्डर जैसी दी गई हैं. 

यह वेरिएंट 7-सीटर है, जिसमें दूसरी पंक्ति की कैप्टन सीट्स दी गई हैं. बेंच सीट के साथ 8 सीटर विकल्प भी उपलब्ध है. इसमें 2.0L 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 173 बीएचपी की पावर और 209 एनएम के टार्क के साथ सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा है. फ्लीट ओनर्स और टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए बनाया गया यह खास टैक्सी संस्करण 80 किमी/घंटा को पार नहीं कर सकता है. टोयोटा एक लीटर पेट्रोल पर 16.13 किमी का दावा करती है.

कार जैसी दिखने वाली 3 पहियों की सुपर बाइक, Password से होती अनलॉक
10 लाख से सस्ती 10 धांसू SUV, कोई भी खरीद लो
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
फुल चार्ज में 315KM चलेगी सबसे सस्ती Electric Car, 5 साल में होगी 10 लाख की बचत
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Car AC से जुड़ी ये सच्चाई 99% लोगों को नहीं पता! पैसे बचाने के चक्कर में कर रहे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news