Ertiga-Innova को निगल जाएंगी ये तीन 7 सीटर कार, जल्द होने वाली लॉन्च, बस जरा सा इंतजार
Advertisement
trendingNow11722298

Ertiga-Innova को निगल जाएंगी ये तीन 7 सीटर कार, जल्द होने वाली लॉन्च, बस जरा सा इंतजार

Upcoming 7 Seater: जल्द ही मार्किट में कई नए ऑप्शन भी आने वाले हैं. मारुति से लेकर टोयोटा तक, अपनी सेवन सीटर कारें लॉन्च करने जा रही है. यहां हम के लिए जल्द लॉन्च होने वाली तीन 7 सीटर कारों के लिस्ट लेकर आए हैं. 

Ertiga-Innova को निगल जाएंगी ये तीन 7 सीटर कार, जल्द होने वाली लॉन्च, बस जरा सा इंतजार

7 Seater Cars in india: भारतीय बाज़ार में सेवन सीटर गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. इस समय भारत में मारुति अर्टिगा से लेकर टोयोटा इनोवा तक ढेर सारी MPV कारों के ऑप्शन मौजूद हैं. इस तरह की कारों में स्पेशियल कैबिन और कंफर्टेबल सीटिंग मिलती है, जिसके ज़रिए आप बड़ी फ़ैमिली के साथ लंबे सफ़र पर जा सकते हैं. लेकिन जल्द ही मार्किट में कई नए ऑप्शन भी आने वाले हैं. मारुति से लेकर टोयोटा तक, अपनी सेवन सीटर कारें लॉन्च करने जा रही है. यहां हम के लिए जल्द लॉन्च होने वाली तीन 7 सीटर कारों के लिस्ट (Upcoming 7 Seater) लेकर आए हैं. 

1. Maruti Suzuki Engage
मारुति सुजुकी टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर 7 सीटर कार लाने जा रही है. इसे मारुति सुजुकी एंगेज नाम दिया जा सकता है. यह प्रीमियम एमपीवी का जुलाई 2023 में लॉन्च की जा सकती है. इसमें TNGA-C प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन से लेकर फीचर्स तक सब कुछ इनोवा हाइक्रॉस से लिया जाएगा. एक्सटीरियर डिजाइन में मामूली बदलाव किए जा सकते हैं.  सुजुकी लोगो को छोड़कर, इंटीरियर कमोबेश वैसा ही रहेगा. इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा.

2. Toyota 7 Seater Car
टोयोटा भी मारुति सुजुकी अर्टिगा पर आधारित 7 सीटर कार लाएगी, जिसे रुमियन नाम दिया जाएगा. टोयोटा पहले से ही दक्षिण अफ्रीका में रुमियन नाम की कार बेचती आ रही है. रुमियन को 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा. इसके फीचर्स अर्टिगा के जैसे ही है हालांकि, डिजाइन में बदलाव की उम्मीद है. इसमें 1.5 लीटर K15C इंजन दिया जाएगा, जो 103 bhp और 138 Nm का पीक टॉर्क देगा.

3. नई Kia Carnival 
न्यू-जेन किआ कार्निवल 2023 को ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था. यह प्रीमियम एमपीवी का चौथा जनरेशन मॉडल है और इसे साल 2021 में ग्लोबली लॉन्च किया गया था. डिजाइन के मामले में कंपनी ने खास टाइगर नोज ग्रिल के साथ कुछ एसयूवी जैसा लुक दिया है. कार 7, 9 और 11-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आ सकती है. इसमें मौजूदा 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 200 बीएचपी और 440 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है.

 

Trending news