मनीषा कोइराला ने कैंसर के दर्द को किताब में उकेरा, कहा- लिखते समय उन पलों को जीना मुश्किल था
topStories1hindi487356

मनीषा कोइराला ने कैंसर के दर्द को किताब में उकेरा, कहा- लिखते समय उन पलों को जीना मुश्किल था

पुस्तक का सह-लेखन नीलम कुमार ने किया है. पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया ने पुस्तक को प्रकाशित किया है.

मनीषा कोइराला ने कैंसर के दर्द को किताब में उकेरा, कहा- लिखते समय उन पलों को जीना मुश्किल था

मुंबई: प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने कहा कि अपनी किताब "हील्ड" लिखते समय अपने कैंसर के दौर को फिर से याद करना एक "कष्टप्रद" अनुभव था. इस किताब में अभिनेत्री ने कैंसर से लड़ने के अपने अनुभव को साझा किया है. अभिनेत्री को 2012 में गर्भाशय कैंसर का पता चला था जिस पर वह जीत हासिल कर चुकी हैं. वह 2013 से कैंसर-मुक्त हैं. मंगलवार को मनीषा कोइराला की किताब ‘‘हील्ड: हाउ कैंसर गेव मी ए न्यू लाइफ’’ का लोकार्पण हुआ. मनीषा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘किताब के लिए कैंसर के दौर को फिर से याद करना वास्तव में काफी कष्टप्रद रहा.


लाइव टीवी

Trending news