क्लीन और ग्रीन होगा यूपी, प्रदेश के इन 11 शहरों में चलेंगी 600 इलेक्ट्रिक बसें
लखनऊ, कानपुर, आगरा में 100-100 बसें चलाने की योजना है. मथुरा, वाराणसी, गाजियाबाद और प्रयागराज (इलाहाबाद) में 50-50 बसें चलाने की योजना है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. केंद्र में सत्ता में आने के बाद (2014) से ही मोदी सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल को पॉपुलर बनाने के लिए प्रयासरत है. GST काउंसिल की पिछली बैठक में सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल और इक्वीपमेंट्स पर GST रेट 12 फीसदी से 5 फीसदी कर दिया गया था. इसके अलावा FAME-2 योजना के तहत भी 10 हजार करोड़ आवंटित किया गया. इसके अलावा इलेक्ट्रीक व्हीकल के लिए लोन लेने पर भी चुकाये जाने वाले ब्याज पर भी टैक्स में छूट मिलेगी.