7वां वेतन आयोग : हजारों स्‍टेशन मास्‍टर गए हड़ताल पर, Railway ने किए फौरी इंतजाम
topStories1hindi431754

7वां वेतन आयोग : हजारों स्‍टेशन मास्‍टर गए हड़ताल पर, Railway ने किए फौरी इंतजाम

7वें वेतन आयोग की मांग को लेकर भारतीय रेल के हजारों स्‍टेशन मास्‍टर शनिवार को हड़ताल पर रहेंगे.

7वां वेतन आयोग : हजारों स्‍टेशन मास्‍टर गए हड़ताल पर, Railway ने किए फौरी इंतजाम

नई दिल्‍ली: 7वें वेतन आयोग की मांग को लेकर भारतीय रेल के हजारों स्‍टेशन मास्‍टर शनिवार (11 अगस्‍त) को हड़ताल पर रहेंगे. ऑल इंडिया स्‍टेशन मास्‍टर्स एसोसिएशन (AISMA) ने यह 24 घंटे की हड़ताल बुलाई है. उनकी मांग है कि 7वें वेतन आयोग में स्‍टेशन मास्‍टरों के साथ किए गए भेदभाव को खत्‍म किया जाए. एसोसिएशन का दावा है कि 7वें वित्‍त आयोग की सिफारिशों के लागू होने से उनका प्रमोशन का स्‍कोप खत्‍म हो गया है. एसोसिएशन के मुताबिक स्‍टेशन मास्‍टर को पूरे कॅरियर में सिर्फ एक प्रमोशन मिलेगा. ऐसा 7वें वित्‍त आयोग के अंतर्गत हुआ है. एसोसिएशन का कहना है कि इससे स्‍टेशन मास्‍टर की प्रगति रुक जाएगी.


लाइव टीवी

Trending news